ETV Bharat / city

शिमला में डिपुओं को खोलने को लेकर प्रदर्शन,जानें किसने सौंपा उपायुक्त को ज्ञापन

नारगिरक सभा ने आज डिपुओं में सस्ता राशन न मिलने और बंद पड़े डिपुओं को फिर से खोलने की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यलय के बाहर (Demonstration regarding depots in Shimla)प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद नागरिक सभा ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.

NAGARIK SABHA  submitted memorandum to Shimla Deputy Commissioner
नागरिक सभा ने दिया धरना
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 4:57 PM IST

शिमला: नारगिरक सभा ने आज डिपुओं में सस्ता राशन न मिलने और बंद पड़े डिपुओं को फिर से खोलने की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यलय के बाहर (Demonstration regarding depots in Shimla)प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद नागरिक सभा ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. पूर्व महापौर संजय चौहान ने बताया कि सरकार की मनमानी आम आदमी पर भारी पड़ रही. उन्होंने कहा कि वर्तमान में महंगाई तेजी से बढ़ती जा रही ,लेकिन गरीब आदमी के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल होता जा रहा है.

डिपो को बंद करना सरकार का गलत फैसला है. उन्होंने कहा कि नाभा वार्ड में सस्ते राशि का डिपो बंद पड़ा, जिसके कारण वहां के लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा. ऐसे में कई परिवार परेशानी का सामना कर रहे और उन्हें महंगाई के दौर में घर चलाना मुश्किल हो रहा. ऐसे में धरना प्रदर्शन कर उपायुक्त को एक ज्ञापन देकर यह मांग की जा रही है कि शहर में बंद पड़े डिपुओं को जल्द खोला जाए. संजय चौहान ने बताया कि अगर सरकार बंद पड़े डिपू को फिर से नहीं खोलेगी तो आने वाले दिनों में नागरिक सभा आंदोनल तेज करेगी.

शिमला: नारगिरक सभा ने आज डिपुओं में सस्ता राशन न मिलने और बंद पड़े डिपुओं को फिर से खोलने की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यलय के बाहर (Demonstration regarding depots in Shimla)प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद नागरिक सभा ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. पूर्व महापौर संजय चौहान ने बताया कि सरकार की मनमानी आम आदमी पर भारी पड़ रही. उन्होंने कहा कि वर्तमान में महंगाई तेजी से बढ़ती जा रही ,लेकिन गरीब आदमी के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल होता जा रहा है.

डिपो को बंद करना सरकार का गलत फैसला है. उन्होंने कहा कि नाभा वार्ड में सस्ते राशि का डिपो बंद पड़ा, जिसके कारण वहां के लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा. ऐसे में कई परिवार परेशानी का सामना कर रहे और उन्हें महंगाई के दौर में घर चलाना मुश्किल हो रहा. ऐसे में धरना प्रदर्शन कर उपायुक्त को एक ज्ञापन देकर यह मांग की जा रही है कि शहर में बंद पड़े डिपुओं को जल्द खोला जाए. संजय चौहान ने बताया कि अगर सरकार बंद पड़े डिपू को फिर से नहीं खोलेगी तो आने वाले दिनों में नागरिक सभा आंदोनल तेज करेगी.

ये भी पढ़ें :सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने निगम भंडारी के फाड़े कपड़े, मीडिया को कवरेज से रोका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.