रामपुर बुशहर: हाल ही में रामपुर हुए नगर परिषद के चुनाव में कांग्रेस की 7 सीटें आई हैं, जिनमें वार्ड नंबर 9 से मुस्कान नेगी ने जीत हासिल की. मुस्कान नेगी ने 24 साल की उम्र में पहली बार राजनीति में अपना कदम आजमएंगी.
क्या कहती हैं मुस्कान नेगी?
इस दौरान मुस्कान ने बताया कि वह अपने क्षेत्र का विकास करना चाहेंगी. उनका वार्ड नंबर 9 सीवरेज समस्या स्ट्रीट लाइट आदि विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है, जिसके लिए वे कार्य करना चाहेंगी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा जो भी कार्य जनता द्वारा उन्हें बताया जाएगा उस पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास किया जाएगा.
18 जनवरी को दिलाई जाएगी शपथ
फिलहाल रामपुर कांग्रेस में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चेहरे का चिन्हित किया गया है. इनमें से एक अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनाया जाएगा जिसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, 18 जनवरी को नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी इसके बाद ही अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा.
वार्ड नंबर 9 से जीत हासिल की मुस्कान नेगी
हिमाचल प्रदेश के शहरी निकाय चुनाव में इस बार रामपुर नगर परिषद में 24 साल की मुस्कान नेगी 125 मतों से भाजपा समर्थित प्रत्याशी सोनम को हराया. रामपुर नगर परिषद में 9 पार्षदों में से सबसे कम आयु की पार्षद मुस्कान ने वार्ड नंबर 9 से जीत हासिल की है. वार्ड नंबर 9 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. 24 साल की मुस्कान ने बतौर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी राजनीति में कदम रखी है.
ये भी पढ़ें: पांवटा साहिबः पार्षद का आरोप, बिना पूछे ही कैबिनेट मंत्री ने बीजेपी को समर्थन देने का कर दिया ऐलान