शिमलाः नगर निगम शिमला के आयुक्त पंकज राय को धमकी और दुर्रव्यवहार को लेकर पार्षदों ने भी मोर्चा खोल दिया है. पार्षदों ने एसपी को ज्ञापन सौंप कर सीटू नेता विजेंदर मेहरा को गिरफ्तार करने और आयुक्त पंकज राय को सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की.
सोमावर को सभी पार्षद आयुक्त के पास पहुंचे और आयुक्त के साथ सीटू नेता द्वारा किए गए व्यवहार की निंदा की. इस दौरान पार्षदों ने मंगलवार स्पेशल हाउस बुलाने की मांग की. पार्षदों ने सीएम और मुख्य सचिव से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द करवाई करने की भी मांग की है ताकि अधिकारी और कर्मचारी बिना डर के काम कर सके.
कांग्रेस पार्षद इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आयुक्त के साथ दुर्व्यवहार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सीटू नेता के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर एसपी और डीसी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने कहा की शहर में चार हजार के करीब तहबाजारी है जबकि निगम ने एक हजार तहबाजरियो को शिनाख्त की है.
वहीं, बीजेपी पार्षद शेलेन्द्र चौहान का कहना है कि आयुक्त पंकज राज के साथ इस तरह के व्यवहार की पार्षद निंदा करते है और आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाई की मांग की गई है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को स्पेशल हाउस बुलाया गया है जिसमें आयुक्त के साथ किए दुर्व्यवहार और तहबाजारी मामले पर चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ें- डल झील की तर्ज पर अब गोविंद सागर झील में नजर आएंगे शिकारे, पर्यटन विभाग ने कसी कमर