शिमलाः राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर अब बुजुर्गों को बैठने और मनोरंजन की सुविधा मिलेगी. नगर निगम रिज मैदान पर स्थित पुरानी स्टेट लाइब्रेरी के भवन में एल्डर क्लब खोलने जा रहा है.
स्टेट लाइब्रेरी में बनेगा एल्डर क्लब
निगम की ओर से स्मार्ट सिटी के तहत पहले पुरानी स्टेट लाइब्रेरी के भवन का जीर्णोद्धार किया जाएगा. नगर निगम ने बीते दिन भी अपने बजट में रिज मैदान पर स्थित पुरानी स्टेट लाइब्रेरी के भवन का जीर्णोद्धार करवाकर यहां बुजुर्गों के बैठने के लिए व्यवस्था करने और इस लाइब्रेरी का काम करने की घोषणा की थी. वहीं, अब नगर निगम इसको लेकर प्रपोजल तैयार कर रहा है.
बुजुर्गों के बैठने के लिए एल्डर क्लब खोलेगा MC
नगर निगम के आयुक्त आशीष कोहली ने कहा कि स्टेट लाइब्रेरी शिफ्ट होने के बाद यह भवन अब खाली हो गया है और इस भवन की नगर निगम मरम्मत कर इसमे बुजुर्गों के बैठने के लिए एल्डर क्लब खोलने जा रहा है जिसमें बुजुर्गों के बैठने किताबें पढ़ने के साथ ही मनोरंजन की व्यवस्था की जाएगी. इस भवन के जीर्णोद्धार का कार्य स्मार्ट सिटी के तहत किया जाएगा. इसके लिए जल्दी प्रपोजल तैयार किया जाएगा, जिसके बाद इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर में काफी ज्यादा बुजुर्ग माल रोड रिज मैदान पर घूमते हैं और यहां बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में इस भवन में एल्डर क्लब खुलने से बुजुर्गों को यहां पर बैठने की सुविधा मिलेगी.
अंग्रेजों ने 1860 में बनाई थी स्टेट लाइब्रेरी
बता दें शिमला के रिज मैदान पर अंग्रेजों ने 1860 में स्टेट लाइब्रेरी बनाई थी, ताकि शहर के बीच लोगों के पढ़ने की जगह मिल सके. इस लाइब्रेरी को चलाने का जिम्मा तब म्यूनिसिपल कमेटी को दिया गया था.
नगर निगम इसे फिर से अपने अधीन लिया
देश आजाद हुआ तो यह पहले कमेटी और फिर शिमला नगर निगम इस लाइब्रेरी को चलाता रहा, लेकिन 1986 में इस लाइब्रेरी को शिक्षा विभाग ने अपने अधीन लिया, लेकिन शिक्षा विभाग ने इसकी हालात नही सुधारी और अब स्टेट लाइब्रेरी कनेड़ी चौक पर शिफ्ट कर दी गई है. ऐसे में अब नगर निगम इस भवन में फिर से अपने अधीन ले रहा है. इसमें बुर्जगों के बैठने के लिए प्रयोग करेगा.
ये भी पढ़ें: अधर में लटका भराड़िया स्कूल का भवन निर्माण, पुराने असुरक्षित भवन में पढ़ने को मजबूर छात्र