किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में लॉकडाउन के लंबे अरसे के बाद प्रदेश व जिला किन्नौर में सुबह 5 बजे से लेकर 7 बजे तक लोगों को मॉर्निंग वॉक के लिए समय निर्धारित किया गया था. जिसके बाद लोगों ने सुबह अपने मॉर्निंग वॉक शुरू भी किया था, लेकिन अब जिला में किसी अन्य कारण से एसपी किन्नौर ने मॉर्निंग वॉक को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है.
इस संबंध में एसपी एसआर राणा ने कहा कि जिला किन्नौर में धारा 144 लगी हुई है, ऐसे में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक किसी तरह की गतिविधियां नहीं हो सकती. अगर कोई व्यक्ति बीमार है या सांस लेने की दिक्कत है, जिसको डॉक्टर की सलाह से मॉर्निंग वॉक की आवश्यकता है, ऐसे सभी लोगों को रियायत दी जाएगी.
एसपी ने कहा कि डॉक्टर के सलाह पर कोई व्यक्ति सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाता है, तो ऐसे व्यक्तियों को पुलिस भी अपनी सहानुभूति पेश कर मॉर्निंग वॉक करने से नहीं रोकेगी, इसके अलावा दूसरे लोगों को बिना वजह मॉर्निंग वॉक पर रोक रहेगी.
बता दें कि एसपी किन्नौर ने धारा 144 के नियमानुसार शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक लोगों को मॉर्निंग वॉक पर फिलहाल मनाही की है. उन्होंने केवल डॉक्टर की सलाह से अति आवश्यक लोगों को कुछ रियायत देने की बात भी कही है.