शिमला: हिमाचल में बरसात (monsoon season in himachal) के कारण 24 दिन में 414 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है. इस दौरान विभिन्न हादसों में 111 लोगों की जान (111 people died in himachal during monsoon season) जा चुकी है. अकेले वाहन दुर्घटनाओं में 60 लोग काल का ग्रास बने हैं. वहीं, सांप के काटने से 12 लोगों की जान गई है. गुरुवार को ही मंडी में 18 साल की लडक़ी की सर्पदंश से मौत हुई थी.
वहीं, हिमाचल में सड़कों और पेयजल योजनाओं (Drinking Water Scheme in Himachal) को 414 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है. हिमाचल प्रदेश सरकार का राजस्व विभाग नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र को सहायता राशि जारी करने के लिए औपचारिक रिपोर्ट भेज रहा है. राजस्व विभाग के मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Cabinet Minister Mahender Singh Thakur) का कहना है कि फील्ड से खेती और बागवानी सहित अन्य मदों में हुए नुकसान की रिपोर्ट आने पर केंद्र से सहायता के लिए आग्रह किया जाएगा.
महेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में अभी तक 74 पशुधन के मारे जाने की रिपोर्ट है. इसके अलावा 136 गोशालाएं ध्वस्त हुई हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपनी तरफ से राहत राशि दे रही है. अभी तक राज्य सरकार ने 4.44 करोड़ रुपये की एक्सग्रेशिया ग्रांट जारी की है. उन्होंने बताया कि अब तक सड़कों को 290 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. इसके अलावा जलशक्ति विभाग को 114.90 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया गया है. कच्चे व पक्के घरों सहित गौशालाओं व पशुधन को अब तक 5.45 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.
अभी तक 24 दिन में 20 पक्के घर गिर चुके हैं. राजस्व विभाग के पास अभी फसलों व फलों को हुए नुकसान का ब्यौरा आना शेष है. हिमाचल में हर साल बरसात के सीजन में एक से डेढ़ हजार करोड़ रुपये का नुकसान होता है. केंद्र से हिमाचल को पूरे नुकसान की भरपाई नहीं होती है. राज्य सरकार अपने खजाने से आपदा प्रभावितों को राहत राशि उपलब्ध करवाती है.
हिमाचल प्रदेश में 29 जून से 22 जुलाई के मध्य विभिन्न हादसों में 111 लोग जान गंवा चुके हैं. सबसे अधिक कुल्लू जिला में 21 लोगों की मौत हुई है. मंडी में 16 व शिमला जिला में 15 लोगों की मौत विभिन्न हादसों में हुई है. चंबा जिला में हादसों (Road Accident in Chamba) में 11 लोगों की जान गई है. प्रदेश में 60 लोग वाहन हादसों का शिकार हुए हैं. इसके अलावा 17 लोगों की मौत गिरने से हुई है.
ये भी पढ़ें: Weather Update of Himachal: हिमाचल में जारी रहेगा बारिश का दौर, अभी और सताएगा मौसम, यहां जानें मौसम का हाल