शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला घूमने आ रहे सैलानियों से (Tourists in shimla) पार्किंग शुल्क के नाम पर लूट हो रही है. नगर निगम की नाक के नीचे पार्किंग संचालक सैलानियों से मनमाना पैसे वसूल रहे हैं. नगर निगम की अपनी पार्किंग में सैलानियों से दो घंटे पार्किंग के 200 रुपये वसूले जा रहे हैं. मंगलवार को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया. जहां पर्यटकों के साथ-साथ पार्किंग संचालक स्थानीय लोगों से भी अवैध वसूली (parking in shimla) करते नजर आए.
शिमला के वरुण सूद ने सर्कुलर रोड पर मेट्रोपोल (Metropole parking shimla) के पास नगर निगम की पार्किंग में अपनी गाड़ी पार्क की तो कर्मी ने आठ घंटे के लिए 400 रुपये मांगे. वहीं, जब वरुण ने ज्यादा पैसे देने से इंकार किया, तो कर्मी लड़ने के लिए आ गए और उनसे गाड़ी बाहर ले जाने को कहा. जिसके बाद साथ में ही दूसरी पार्किंग में वरुण ने गाड़ी पार्क की और वहां उनसे आठ घंटे के 90 रुपये लिए गए.
वहीं, वरुण ने नगर निगम की महापौर और आयुक्त से इस बात की लिखित शिकयत करने हुए कार्रवाई की मांग उठाई है. वरुण सूद ने कहा कि नगर निगम की पार्किंग में खुली लूट (MC Shimla parking charging more money) की जा रही है. उनसे गाड़ी पार्क करने के 400 रुपये मांगे गए और जब उन्होंने विरोध किया, तो उनसे गाड़ी बाहर ले जाने को कहा गया. उन्होंने कहा कि पार्किंग में पर्यटकों से चार घंटों के दो सौ रुपये लिए जा रहे हैं. जिसकी पर्ची भी उन्होंने नगर निगम को शिकयत में दी है और निगम से कार्रवाई करने की मांग उठाई है.
वहीं, नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि शिमला के निवासी वरुण सूद ने नगर निगम की पार्किंग में ज्यादा पैसे वसूलने की शिकायत दी है और सह आयुक्त को इस पर कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की अवैध वूसली किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगा. बता दें कि नगर निगम द्वारा ये पार्किंग लीज पर दी गई है, जहां यहां पर गाड़ियां लगाने के रेट भी नगर निगम ने ही तय किए हैं. लेकिन, मेट्रोपोल पार्किंग संचालक द्वारा मनमर्जी के रेट वसूले जा रहे हैं. इसके खिलाफ पहले भी कई बार शिकायते दी गई हैं. लेकिन, नगर निगम कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
ये भी पढ़ें: ठियोग में सड़क हादसा, 12 लोगों के चोटिल होने का अंदेशा