शिमला: प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में मानसून की छुट्टियों को लेकर शिक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है. स्कूलों में यह छुट्टियां 26 जून से 2 अगस्त तक रहेगी. बीते साल यह छुट्टियां 25 जून से 31 जुलाई तक स्कूलों में हुई थीं. इस बार छुट्टियों में कुछ एक दिन का फेरबदल किया गया है. मानसून की यह छुट्टियां 38 दिन की रहेंगी.
छुट्टियों में बदलाव शिक्षकों की मांग के अनुरूप नहीं हुआ है. शिक्षक इन छुट्टियों को अगस्त माह में करने की मांग कर रहे थे लेकिन इसमें ज्यादा बदलाव न करते हुए शिक्षा विभाग में छोटा-मोटा फेरबदल ही किया है. शिक्षा विभाग की ओर से जारी शेड्यूल के तहत प्रदेश के कुल्लू जिला में 23 से 14 अगस्त तक मानसून ब्रेक होगा. इसके अलावा शीतकालीन स्कूलों में यह छुट्टियां 22 से 27 जुलाई यानी कुल छह दिन की होंगी.
बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से इस बार छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव कर नया शेड्यूल छुट्टियों के लिए तैयार किया गया है. यह शेड्यूल देरी से जारी किया गया है जबकि शिक्षक संघ इसे जल्द से जल्द जारी करने की मांग कर रहा था. इस मांग को लेकर शिक्षक संघ ने शिक्षा सचिव से भी मुलाकात की थी, जिसके बाद अब यह शेड्यूल जारी हो पाया है.