शिमला: ( Himachal Assembly Election 2022) हिमाचल विधानसभा चुनाव लगता है भाजपा यूपी की तर्ज पर लड़कर रिवाज बदलने की कोशिश करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में चुनावों से पहले ही कई जगहों पर सभाओं को संबोधित करके पार्टी की जीत की लकीर खींच दी थी. शायद उसी तर्ज पर अब हिमाचल में मिशन रिपीट की दिशा में काम किया जा रहा है. वहीं, उत्तर प्रदेश में कई सालों बाद सत्ता की चाबी लगातार अपने पास रखने वाले मुख्यमंत्री योगी की डिमांड भी हिमाचल में होने (Modi and Yogi will campaign for BJP in Himachal)लगी है. साफ शब्दों में कहा जाए तो मोदी और योगी की जोड़ी हिमाचल में कमल दोबारा खिलाने के लिए उतरेगी.
प्रचार में भाजपा आगे: वहीं, अभी तक हिमाचल की राजनीति में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा प्रचार-प्रसार में पहली पंक्ति में (BJP ahead in Himachal campaign) खडी दिखाई दे रही है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की बात की जाए तो कांग्रेस ने जहां, 10 बडे़ ऐलान किए वहीं आम आदमी पार्टी ने 10 गारंटी देकर लोगों को लुभाने की कोशिश की है, लेकिन कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी या प्रियंका गांधी अभी तक मैदान में नहीं उतरे है. वहीं, आम आदमी पार्टी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ हिमाचल का दौरा तो लगातार कर रहे, लेकिन उनका जोर इस बार सत्ता हासिल करने के लिए कम अपना वजूद स्थापित करने के लिए ज्यादा नजर आता है.
प्रधानमंत्री मोदी का 24 सितंबर को मंडी दौरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को मंडी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृहनगर (PM Modi Mandi visit on 24th September ) भाजयुमो की बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. वहीं, उनके बिलासपुर और चंबा का दौरा तय हो गया, लेकिन तारीखों का ऐलान अभी पार्टी की तरफ से नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि चुनाव आचार संहिता लगने से पहले भाजपा मंडी से लेकर चंबा तक अपने पक्ष में माहौल का इस तरह का वातावरण पैदा करना चाहती है कि जब तक कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता चुनावी समर में प्रचार के लिए मैदान में उतरे तब तक भाजपा आधी लड़ाई जीत चुकी हो.
स्मृति ईरानी और रिजिजू का हिमाचल दौरा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप कुछ दिन पहले शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बता चुके है कि केंद्रीय मंत्री स्मति ईरानी 17 सिंतबर तो किरेन रिजिजू 25 सिंतबर को प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. भाजपा की लिस्ट में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित कई दिग्गज स्टार प्रचारक भी मैदान संभालेंगे, लेकिन माना जा रहा है कि 68 विधानसभा वाले छोटे से प्रदेश में एक ही राउंड में चुनाव होता रहा है. ऐसे में मोदी और योगी भाजपा के प्रचार के मुख्य केंद्र होंगे.
शिमला, कांगड़ा और मंडी का कर चुके दौरा: प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कांगड़ा हो या पहाड़ों की राजधानी शिमला कुछ महीनों पहले दौरा कर चुके है. वहीं, इसके पहले मंडी में भी मोदी ने सरकार के 4 साल पूरे होने पर हिस्सा लिया था. वहीं, गृह राज्य होने के चलते जेपी नड्डा भी लगातार हिमाचल पर नजर रखे हुए है. नगरोटा में चाहे रोड शो हो या फिर हाल ही में उनका शिमला सहित अन्य जिलों का दौरा. नड्डा जिले-दर जिले घूमकर पार्टी की उन कमियों को तलाश कर रहे है , जिन्हें समय रहते पकड़ा लिया जाए, ताकि मिशन रिपीट का रास्ता एक दम साफ रहे.
पीएम मोदी की हिमाचल में पकड़: हिमाचल में कुछ सालों पहले पीएम मोदी संगठन का कामकाज देख चुके है. उनका शिमला से लेकर कांगड़ा तक जमीनी कार्यकर्ताओं से संपर्क रहा है. अपने दौरों के दौरान वह कई बार कार्यकर्ताओं के नाम का जिक्र करके जोश भरने का प्रयास भी करते रहे है. इस बार भी जब पीएम मोदी हिमाचल के दौरे पर आएंगे तो उनकी कोशिश रहेगी कि पार्टी के उन कार्यकर्ताओं को तव्वजों दी जाए, जिन्होंने संगठन को मजबूती करने की दिशा में काम किया है.