शिमला: प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के एक एंड्रॉइड आधारित मोबाइल एप्लीकेशन को लॉन्च (Mobile Application launched in Himachal High Court)किया. इस अवसर पर न्यायमूर्ति सबीना, न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान, न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर, न्यायमूर्ति अजय मोहन गोयल, न्यायमूर्ति संदीप शर्मा, न्यायमूर्ति चंदर भुसन बारोवालिया, न्यायमूर्ति ज्योत्सना रिवाल दुआ और न्यायमूर्ति सत्येन वैद्य उपस्थित रहे.इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि रजिस्ट्री की कंप्यूटर शाखा ने एनआईसी के वैज्ञानिकों के सहयोग से हिमाचल प्रदेश के उच्च न्यायालय का एक उपयोगकर्ता के अनुकूल एंड्रॉइड आधारित मोबाइल एप्लीकेशन विकसित किया, जिसमें एडवोकेट निर्देशिका, मामले की स्थिति, निर्णय और आदेश जैसी उन्नत सुविधाएं हैं.
इसमें वाद सूची, डिजिटल डिस्प्ले, मुफ्त टेक्स्ट सर्च, ई-गेट पास, मेरी डायरी, महत्वपूर्ण निर्णय और जिला न्यायालयों की वेबसाइटों के लिंक आदि जैसे कई विकल्पों के साथ खोजने जैसे सुविधाये उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि अनूठी विशेषताओं के साथ, यह मोबाइल ऐप कुल मिलाकर सबसे अच्छा है इससे अधिवक्ताओं, वादियों और आम जनता को लाभ होगा. इस ऐप में यूजर का फीडबैक लेने की भी सुविधा है.रजिस्ट्रार जनरल ने इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत किया.
इस अवसर पर महाधिवक्ता अशोक शर्मा, सहायक सॉलिसिटर जनरल बलराम शर्मा, बार काउंसिल ऑफ हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष अजय कोछड़ और एचपी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष लवनीश कंवर आदि मौजूद रहे. इस अवसर पर उच्च न्यायालय के सभी रजिस्ट्रार और केंद्रीय परियोजना समन्वयक उपस्थित थे. विभिन्न बार संघों के पदाधिकारी और अन्य सदस्य राज्य और जिला न्यायाधीश और राज्य के अन्य न्यायिक अधिकारी वर्चुअल मोड के माध्यम से उपस्थित थे. जसवंत सिंह, कुलसचिव (प्रशासन) ने इस अवसर पर उपस्थित सभी का धन्यवाद किया.
ये भी पढ़ें :समान काम, समान वेतन मामला: हाईकोर्ट का आदेश, प्रार्थी को दिए जाए दो लाख रुपए