शिमलाः कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए कर्फ्यू के दौरान अब मनरेगा के कार्यों को दोबारा शुरू करने की छूट दी गई है. इसके तहत शिमला जिला में 250 करोड़ के कार्यों को जिला प्रशासन ने मंजूरी दे दी गई है.
मनरेगा में कार्य कर रहे मजदूरों को स्थानीय प्रधान से लिखवाने के बाद उन्हें कर्फ्यू पास एसडीएम जारी करेंगे. इसके अलावा शिमला जिला में स्वास्थ्य विभाग के भवनों के कार्यो के साथ नगर निगम और अन्य विभागों के भवन निर्माण के कार्यो की अनुमति दी गई है.
इसके लिए मजदूरों को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है. साथ ही शिमला जिला में हाइवे किनारे ढाबों को भी खोलने की छूट दी गई है. शिमला जिला उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा के कार्यो को लेकर बीडीओ को काम शुरू करने के निर्देश दिए है. इसके तहत 250 करोड़ के कार्य शुरू किए जाएंगे. इससे मनरेगा में लगे मजदूरों को आर्थिक मदद मिलेगी.
अधिकतर काम एक दो दिन में शुरू कर दिए जाएंगे. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग , नगर निगम और अन्य विभागों के भवनों के कार्यों को करने की अनुमति दे दी है, लेकिन इसमें स्थानीय मजदूरों को ही कार्यों पर लगाना होगा इसके साथ फोन लेपटॉप रिपेयर करने वालों, प्लम्बर, इलेक्ट्रिशन्स को भी कुछ छूट दी गई. लेकिन इनको स्थानीय पार्षद ओर प्रधान से लिखवाना होगा जिसके बाद एसडीएम इनको कर्फ्यू पास जारी करेगा.