शिमला: बीजेपी नेताओं और मंत्री के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कांग्रेस प्रदेश भाजपा पर हमलावर हो गई है और बीजेपी पर कोरोना को फैलाने के आरोप लगा रही है. दरअसल शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी सरकार पर कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. साथ ही पूर्व सीएम शांता कुमार की नसीहत न मानने की बात कही है.
शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पूर्व सीएम शांता कुमार ने मुख्यमंत्री सहित बीजेपी नेताओं को ज्यादा भीड़ एकत्रित न करने और एहतियात बरतने की सलाह दी थी, लेकिन सीएम जयराम ठाकुर ने कांगड़ा दौरे के दौरान लोगों का जमावड़ा लगाया और कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं किया. उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री बनने की खुशी में सुखराम चौधरी शिमला से सिरमौर तक जश्न मना रहे हैं और कोरोना फैला रहे हैं.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सुखराम चौधरी ने पांवटा साहिब दौरे के दौरान एक व्यापारी को भी लड्डू खिलाया था, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार में जिन्हें दायित्व दिया गया है, वो ही इस तरह से गैर जिम्मेदाराना रवैया अपना रहे हैं. ऐसे में जनता तक क्या संदेश जाएगा.
शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मिशन रिपीट की चिंता छोड़कर प्रदेश को इस महामारी से बचाने के लिए काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आर्थिक तंगी का रोना रो रहे हैं, लेकिन सरकार में हो रही फिजूलखर्ची को नहीं रोक पा रहे हैं. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री केंद्र सरकार से भी मदद नहीं ले पाए हैं और इन तीन महीनों में यदि सरकार को केंद्र से कोई भी मदद मिली है, तो वो इसके लिए श्वेत पत्र जारी करें.
ये भी पढ़ें: कोविड महामारी में भी विकास कार्य प्रभावित न हो यह सुनिश्चित कर रही है सरकारः सीएम