शिमला: मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह के कारगिल को लेकर की गई टिप्पणी पर राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस पर बीजेपी निशाना साध रही. वहीं, अब कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के बेटे और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी पर पलटवार किया. उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा वह मुद्दों पर चुनाव लड़े. विक्रमादित्य ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि दम हो तो मुद्दों पर चुनाव लड़े सेना को आगे करके ढाल न बनाया जाए.
उन्होंने कहा कि बीजेपी पुलमावा और कारगिल को सेना की ढाल बना कर बीजेपी चुनाव लड़ती रही, जबकि इस समय बेरोजगारी और मंहगाई कई ऐसे मुद्दे जिस पर चुनाव लड़ा जाना चाहिए ,लेकिन बीजेपी सेना को ढाल बना रही. उन्होंने कहा कि चुनावों में सेना को घसीट कर उन्हें धूमिल न करें. वह देश का गर्व हैं, जिनका हम सब सम्मान करते हैं. यह चुनाव केवल महंगाई, बेरोजगारी और प्रदेश में बीजेपी सरकार की डबल इंजन की तथा-कथित विकास पर ही लड़ा जाएगा.
बता दें कि मंडी जिले के नाचन के तहत पड़ने वाले नांडी गांव में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रतिभा सिंह ने कारगिल युद्ध को छोटी लड़ाई करार दिया था. प्रतिभा सिंह ने कहा कि भाजपा ने अपना टिकट एक पूर्व फौजी को दिया है, क्योंकि उन्होंने कारगिल युद्ध में भाग लिया था, लेकिन कारगिल युद्ध कोई बड़ा युद्ध नहीं था.
ये भी पढ़ें :कन्हैया की बांसुरी के सहारे हिमाचल में अपना भविष्य ढूंढ रही कांग्रेस: वीरेंद्र कंवर