ETV Bharat / city

पाकिस्तान के PM की पोस्ट: MLA विक्रमादित्य सिंह का कमेंट, स्कर्दू POK का हिस्सा और जल्द मातृभूमि में वापस आएगा - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने वीरवार को स्कर्दू इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Skardu International Airport) और जगलोत-स्कर्दू रणनीतिक सड़क (Jaglot-Skardu strategic road) का उद्घाटन किया. इस उद्घाटन को लेकर इमरान खान ने अपने ऑफिशियल पेज पर पोस्ट डाली. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) की पोस्ट पर कमेंट किया. जिसमें विक्रमादित्य लिखते हैं कि विदेशी मुद्रा तभी आएगी जब आप आतंकवादियों को पैदा करना और निर्यात करना बंद कर देंगे. विधायक विक्रमादित्य ने आगे लिखा कि स्कर्दू का थोड़ा और आनंद लें, क्योंकि यह गिलगित बाल्टिस्तान का हिस्सा है जो पीओके का हिस्सा है और बहुत जल्द अपनी मातृभूमि में वापस आ जाएगा.

MLA Vikramaditya Singh comment on Pakistan PM Imran Khan post
फोटो. (सोशल मीडिया)
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 10:56 PM IST

शिमला: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने वीरवार को स्कर्दू इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Skardu International Airport POK) और जगलोत-स्कर्दू रणनीतिक सड़क (Jaglot-Skardu strategic road) का उद्घाटन किया.

इस उद्घाटन को लेकर इमरान खान ने अपने ऑफिशियल पेज पर पोस्ट डाली. जहां इसके साथ ही इमरान लिखा कि 'इंशाअल्लाह, यह पर्वतीय पर्यटन को उस स्तर पर ले जाएगा जहां यह देश के लिए विदेशी मुद्रा लाएगा और स्थानीय समुदाय के जीवन स्तर को ऊपर उठाएगा. मैं स्कार्दू के लोगों को उनके उदार स्वागत के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं'. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) की पोस्ट पर कमेंट किया. जिसमें विक्रमादित्य लिखते हैं कि विदेशी मुद्रा तभी आएगी जब आप आतंकवादियों को पैदा करना और निर्यात करना बंद कर देंगे.

MLA Vikramaditya Singh comment on Pakistan PM Imran Khan post
फोटो. (सोशल मीडिया)

विधायक विक्रमादित्य ने आगे लिखा कि आपके देश की जीडीपी की गणना आपके गुर्गे मसूद अजहर, हाफिज सईद आदि द्वारा दैनिक आधार पर किए जाने वाले आतंकवादी हमलों की संख्या से की जाती है. स्कर्दू का थोड़ा और आनंद लें, क्योंकि यह गिलगित बाल्टिस्तान का हिस्सा है जो पीओके का हिस्सा है और बहुत जल्द अपनी मातृभूमि में वापस आ जाएगा.

ये भी पढ़ें- हेलीकॉप्टर, जहाज और तोप से नहीं, नागरिकों से सशक्त होगा देश : राहुल गांधी

शिमला: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने वीरवार को स्कर्दू इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Skardu International Airport POK) और जगलोत-स्कर्दू रणनीतिक सड़क (Jaglot-Skardu strategic road) का उद्घाटन किया.

इस उद्घाटन को लेकर इमरान खान ने अपने ऑफिशियल पेज पर पोस्ट डाली. जहां इसके साथ ही इमरान लिखा कि 'इंशाअल्लाह, यह पर्वतीय पर्यटन को उस स्तर पर ले जाएगा जहां यह देश के लिए विदेशी मुद्रा लाएगा और स्थानीय समुदाय के जीवन स्तर को ऊपर उठाएगा. मैं स्कार्दू के लोगों को उनके उदार स्वागत के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं'. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) की पोस्ट पर कमेंट किया. जिसमें विक्रमादित्य लिखते हैं कि विदेशी मुद्रा तभी आएगी जब आप आतंकवादियों को पैदा करना और निर्यात करना बंद कर देंगे.

MLA Vikramaditya Singh comment on Pakistan PM Imran Khan post
फोटो. (सोशल मीडिया)

विधायक विक्रमादित्य ने आगे लिखा कि आपके देश की जीडीपी की गणना आपके गुर्गे मसूद अजहर, हाफिज सईद आदि द्वारा दैनिक आधार पर किए जाने वाले आतंकवादी हमलों की संख्या से की जाती है. स्कर्दू का थोड़ा और आनंद लें, क्योंकि यह गिलगित बाल्टिस्तान का हिस्सा है जो पीओके का हिस्सा है और बहुत जल्द अपनी मातृभूमि में वापस आ जाएगा.

ये भी पढ़ें- हेलीकॉप्टर, जहाज और तोप से नहीं, नागरिकों से सशक्त होगा देश : राहुल गांधी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.