रामपुर बुशहर: पुलिस थाना रामपुर के तहत एक नाबालिग लड़की गुम होने का मामला सामने आया है. इसकी सूचना उसके परिजनों ने पुलिस को दी है. जानकारी देते हुए एसएचओ रामपुर संतोष ठाकुर ने बताया कि बीते शाम एक नाबालिग लड़की गुम होने का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि लड़की के परिजनों ने केस दर्ज करवाया है.
परिजनों का कहना है कि लड़की ने परिजनों को स्कूल से घर आने के बाद बताया था कि उसे कुछ किताबें लेने के लिए बाजार जाना है, जिसके लिए परिजनों ने उसको बाजार भेजा.
रामपुर से नाबालिग लड़की गायब
शाम होने तक जब लड़की घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश करनी शुरू कर दी, लेकिन लड़की का कोई पता नहीं चल पाया. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू कर कर दी.
रामपुर व आसपास के क्षेत्र में तलाश जारी
एसएचओ ने बताया कि लड़की के पास फोन नहीं है, जिसके माध्यम से उसका पता लगाया जा सके. इसके साथ उन्होंने बताया कि रामपुर बाजार व आसपास के क्षेत्र में उसकी तलाश जारी है.
पुलिस ने दो टीमों किया गठन
उन्होंने बताया कि लड़की तलाश के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन भी किया गया है, जो एक ज्यूरी की तरफ और एक नारकंडा की तरफ भेजी गई है, ताकि लड़की का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके. ऐसे में एसएचओ ने बताया कि लड़की को ढूंढने के लिए लगातार प्रयास जारी है. वहीं, विभिन्न लोगों से भी इसको लेकर पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः- मंडी SP ने हैड कांस्टेबल हेम राज को किया सम्मानित, पर्यटकों की मदद करने पर मिला प्रशंसा पत्र