ETV Bharat / city

परिवहन निगम में करूणामूलक आधार पर नौकरी का कोटा बढ़ाने का प्रस्तावः बिक्रम सिंह - हिमाचल पथ परिवहन निगम न्यूज

परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशकमंडल, प्रदेश शहरी परिवहन और बस अड्डा प्रबंधव व विकास प्राधिकरण के निदेशकमंडल के साथ बैठक की. इस दौरान बिक्रम सिंह ने कहा कि परिवहन निगम में करूणामूलक आधार पर नौकरी का कोटा बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में 54 फीसदी रूटों पर एचआरटीसी की बस सेवा बहाल हो चुकी है.

Minister Bikram Singh
Minister Bikram Singh
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 10:18 PM IST

Updated : Nov 30, 2020, 12:55 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने बुधवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशकमंडल, प्रदेश शहरी परिवहन और बस अड्डा प्रबंधव व विकास प्राधिकरण के निदेशकमंडल के साथ बैठक की अध्यक्षता की. इस मौके पर बिक्रम सिंह ने कहा कि निगम करूणामूलक आधार पर नौकरी प्रदान करने का कोटा 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार के समक्ष रखेगा.

उन्होंने कहा कि निदेशकमंडल की पिछली बैठक में इस बारे में प्रस्ताव पारित किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि निगम जल्द ही चालकों के ड्राइविंग टेस्ट करवाएगा और चालकों के 491 पदों को भरा जाएगा. पेंशनधारकों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से जल्द ही पेंशन प्रदान करने के प्रयास भी किए जाएंगे.

निगम को मिले 353 करोड़ रुपये

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निगम की भूमि और सम्पत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों की जानकारी एकत्र की जाए. साथ ही निगम के लिए बसों की खरीद प्रक्रिया में तीव्रता लाई जाए. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान निगम को हुई वित्तीय घाटा को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार ने निगम को 353 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं.

54 फीसदी रूटों पर बस सेवा बहाल

कोरोनाकाल में 54 फीसदी रूटों पर बस सेवा बहाल हो चुकी है. 3708 बसों में से 1984 बसें रूटों पर चल रही हैं. 1713 बसें लोकल रूट और 271 बसें इंटर स्टेट रूट पर अपनी सेवाएं दे रही हैं. परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि HRTC की HRTC में 491 नए चालक भर्ती किए जाएंगें.

स्वचालित निरीक्षण और परीक्षण केंद्र हो रहे स्थापित

परिवहन मंत्री ने कहा कि विभाग ई-परिवहन व्यवस्था के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है. बद्दी में 16.50 करोड़ रुपये की लागत से सभी प्रकार के वाहनों की निरीक्षण के लिए स्वचालित निरीक्षण और परीक्षण केंद्र स्थापित किया जा रहा है. सरकार ने पूरे प्रदेश में पीपीपी मोड पर 40 करोड़ रुपये की लागत से मोबाइल स्वचालित जांच केन्द्र भी स्थापित किए जाएंगे.

टेस्टिंग ट्रैक और ड्राइविंग स्कूल भी बनेंगे

बिक्रम सिंह ने कहा कि हमीरपुर जिले के नादौन में 27.20 करोड़ रुपये की लागत से परिवहन नगर स्थापित किया जाएगा. यहां ड्राइविंग और टेस्टिंग ट्रैक, ड्राइविंग स्कूल, वर्कशाॅप बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने परिवहन विभाग में सड़क सुरक्षा सैल का गठन भी किया है.

ये भी पढ़ें- मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना से 3 और लोगों ने गंवाई जान, प्रदेश में मौत का आंकड़ा पहुंचा 572

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने बुधवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशकमंडल, प्रदेश शहरी परिवहन और बस अड्डा प्रबंधव व विकास प्राधिकरण के निदेशकमंडल के साथ बैठक की अध्यक्षता की. इस मौके पर बिक्रम सिंह ने कहा कि निगम करूणामूलक आधार पर नौकरी प्रदान करने का कोटा 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार के समक्ष रखेगा.

उन्होंने कहा कि निदेशकमंडल की पिछली बैठक में इस बारे में प्रस्ताव पारित किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि निगम जल्द ही चालकों के ड्राइविंग टेस्ट करवाएगा और चालकों के 491 पदों को भरा जाएगा. पेंशनधारकों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से जल्द ही पेंशन प्रदान करने के प्रयास भी किए जाएंगे.

निगम को मिले 353 करोड़ रुपये

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निगम की भूमि और सम्पत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों की जानकारी एकत्र की जाए. साथ ही निगम के लिए बसों की खरीद प्रक्रिया में तीव्रता लाई जाए. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान निगम को हुई वित्तीय घाटा को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार ने निगम को 353 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं.

54 फीसदी रूटों पर बस सेवा बहाल

कोरोनाकाल में 54 फीसदी रूटों पर बस सेवा बहाल हो चुकी है. 3708 बसों में से 1984 बसें रूटों पर चल रही हैं. 1713 बसें लोकल रूट और 271 बसें इंटर स्टेट रूट पर अपनी सेवाएं दे रही हैं. परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि HRTC की HRTC में 491 नए चालक भर्ती किए जाएंगें.

स्वचालित निरीक्षण और परीक्षण केंद्र हो रहे स्थापित

परिवहन मंत्री ने कहा कि विभाग ई-परिवहन व्यवस्था के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है. बद्दी में 16.50 करोड़ रुपये की लागत से सभी प्रकार के वाहनों की निरीक्षण के लिए स्वचालित निरीक्षण और परीक्षण केंद्र स्थापित किया जा रहा है. सरकार ने पूरे प्रदेश में पीपीपी मोड पर 40 करोड़ रुपये की लागत से मोबाइल स्वचालित जांच केन्द्र भी स्थापित किए जाएंगे.

टेस्टिंग ट्रैक और ड्राइविंग स्कूल भी बनेंगे

बिक्रम सिंह ने कहा कि हमीरपुर जिले के नादौन में 27.20 करोड़ रुपये की लागत से परिवहन नगर स्थापित किया जाएगा. यहां ड्राइविंग और टेस्टिंग ट्रैक, ड्राइविंग स्कूल, वर्कशाॅप बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने परिवहन विभाग में सड़क सुरक्षा सैल का गठन भी किया है.

ये भी पढ़ें- मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना से 3 और लोगों ने गंवाई जान, प्रदेश में मौत का आंकड़ा पहुंचा 572

Last Updated : Nov 30, 2020, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.