किन्नौरः पूरे देश में स्वच्छता अभियान सरकार के चलाया जा रहा हैं. वहीं, जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ के साथ सटे ब्रेलंगी गांव के पुरुषों ने रविवार को एक मुहिम चलाई हैं. जिसमें गांव के पुरुष एक साथ मिलकर अब हर रविवार को पूरे गांव की सफाई करेंगे और गांव में गन्दगी न फैलाये इस पर भी लोगों को जागरूक भी करेंगे.
बता दें कि ब्रेलंगी गांव की इस नई पहल से अब आसपास की जगह पर साफ-सफाई रहेगी. वहीं ब्रेलंगी गांव पर्यटन की दृष्टि से भी अब धीरे-धीरे विकसित हो रहा है. जिसको देखते हुए यहां के युवाओं और कुछ बड़े पुरुषों ने अब अपने गांव में स्वच्छता अभियान छेड़ दिया है.
वहीं, यहां के ग्रामीण पुरुषों की माने तो उनका कहना है कि देश तभी स्वच्छ होगा जब देश का हर गांव स्वच्छ होगा और देश में चल रहे स्वच्छता भारत अभियान के तहत अब किन्नौर के ब्रेलंगी गांव में हर रविवार यहां के पुरुषों का स्वच्छता का दिन होगा. जिस दिन सभी पुरुष गांव की सफाई करेंगे.
ये भी पढ़ेंः विधायक कर्नल इंदर सिंह को मंत्री बनाने के लिए नड्डा के दरबार पहुंचे समर्थक, सौंपा ज्ञापन