ETV Bharat / city

शिमला में आज बाजार रहेंगे बंद, आदेशों की अवहेलना पर होगी कार्रवाई - शिमला ने दी कार्रवाई की चेतावनी

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते सरकार ने रविवार को बाजार बंद रखने के आदेश दिए हैं. राजधानी शिमला में अब हर रविवार को बाजार बंद रहेंगे. प्रशासन ने भी जिला में सभी क्षेत्रों में बाजार बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं.

शिमला बाजार बंद
शिमला बाजार बंद
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 9:40 AM IST

शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने रविवार को बाजार बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं. राजधानी शिमला में अब हर रविवार को बाजार बंद रहेंगे. प्रशासन ने भी जिला में सभी क्षेत्रों में बाजार बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं.

आज बाजार रहेंगे बंद

जानकारी के अनुसार जिला में ढाबे और रेस्तरां पूरी तरह से बंद रहेंगे, जबकि दूध ब्रेड, किरयाना, मीट, दवाई और सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी. जिला प्रशासन ने सभी कारोबारियों से रविवार को बाजार बंद रखने का आह्वान किया है. आदेशों की अवहेलना पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

केवल जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी

अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्वं देवगन ने कहा कि शिमला शहर में बाजार रविवार को पहले ही बाजार बंद रखने की अधिसूचना जारी की थी. वहीं, अब प्रदेश सरकार ने भी रविवार को बाजार बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि केवल जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी.

कोरोना का कहर जारी

हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 38,977 पर पहुंच गया है. वहीं, शनिवार को 270 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. आज ही हिमाचल में 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 613 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 29,753 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल: समारोह में 50 लोगों से ज्यादा की भीड़ इकट्ठा करने पर 5 हजार जुर्माना और जेल का प्रावधान

शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने रविवार को बाजार बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं. राजधानी शिमला में अब हर रविवार को बाजार बंद रहेंगे. प्रशासन ने भी जिला में सभी क्षेत्रों में बाजार बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं.

आज बाजार रहेंगे बंद

जानकारी के अनुसार जिला में ढाबे और रेस्तरां पूरी तरह से बंद रहेंगे, जबकि दूध ब्रेड, किरयाना, मीट, दवाई और सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी. जिला प्रशासन ने सभी कारोबारियों से रविवार को बाजार बंद रखने का आह्वान किया है. आदेशों की अवहेलना पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

केवल जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी

अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्वं देवगन ने कहा कि शिमला शहर में बाजार रविवार को पहले ही बाजार बंद रखने की अधिसूचना जारी की थी. वहीं, अब प्रदेश सरकार ने भी रविवार को बाजार बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि केवल जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी.

कोरोना का कहर जारी

हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 38,977 पर पहुंच गया है. वहीं, शनिवार को 270 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. आज ही हिमाचल में 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 613 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 29,753 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल: समारोह में 50 लोगों से ज्यादा की भीड़ इकट्ठा करने पर 5 हजार जुर्माना और जेल का प्रावधान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.