शिमला: प्रदेश में भले ही कोरोना वायरस के तीन मामलों में रिपोर्ट नेगेटिव आई है लेकिन देश में कई जगहों पर कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद इसका खौफ प्रदेश में भी है. प्रदेश में कोरोना वायरस से ऐहतियात को देखते हुए शिक्षण संस्थानों में बायोमेट्रिक मशीनों से लगने वाली हाजिरी को भी छूट दे दी गई है.
विभाग ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही स्कूल, कॉलेजों में बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी लगाने की छूट दे दी गई है. यह निर्देश भी जारी किए गए हैं कि 31 मार्च तक शिक्षण संस्थानों सहित शिक्षा निदेशालय में बायोमेट्रिक मशीनों से हाजरी ना लगाई जाए.
शिक्षा विभाग के उच्च निदेशक अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से यह निर्देश सभी शिक्षण संस्थानों को जारी किए गए हैं जिसमें उन्होंने हवाला दिया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से जो एडवाइजरी जारी की गई है. उसी को ध्यान में रखते हुए बायोमेट्रिक मशीनों से हाजिरी में छूट विभाग की ओर से दी जा रही है. 31 मार्च तक सभी अधिकारी कर्मचारी और शिक्षक अपनी हाजिरी को मैनुअल तरीके से ही लगाएंगे जिससे कि कोरोना ना वायरस से बचाव हो सके.
इसके साथ ही कर्मचारियों अधिकारियों सहित शिक्षण संस्थानों में स्कूली बच्चों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने को लेकर भी विभाग ने निर्देश जारी किए हैं. विभाग ने इसको लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं कि किस तरह से कोरोना वायरस के लक्षण नजर आते हैं और कोरोना वायरस से किस तरह से बचाव किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: नई खनन नीति के विरोध में ट्रक ऑपरेटर, सरकार से उठाई ये मांग