शिमला: हिमाचल प्रदेश में चुनावी वर्ष में सियासत गरमाने लगी है. भाजपा और कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ आम आदमी पार्टी ने भी चुनावों के लिए कमर कस ली है. आम आदमी पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी को लेकर सरकार पर हमलावर है. वहीं, हिमाचल की शिक्षा व्यवस्था का जायजा लेने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया मंगलवार को शिमला (Manish Sisodia visits Shimla) पहुंचे और प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को लेकर अभिभावकों और शिक्षाविदों से संवाद किया.
हिमाचल सरकार ने सरकारी स्कूलों का किया बंटाधार: इस दौरान उन्होंने जहां प्रदेश में सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था की जानकारी ली वहीं, दिल्ली मॉडल के बारे में भी बताया. मनीष सिसोदिया ने हिमाचल की शिक्षा व्यवस्था को लेकर भाजपा (Manish Sisodia on level of education in Himachal) सरकार पर जमकर हमला बोला. मनीष सिसोदिया ने हिमाचल प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को दयनीय करार देते हुए कहा की हिमाचल सरकार ने सरकारी स्कूलों का बंटाधार कर दिया है. निजी स्कूलों को मनमानी लूट की खुली छुट दे रखी है. हिमाचल के आठ हजार स्कूलों में एक या दो टीचर हैं जबकि दस हजार स्कूल एक या दो कमरों में चल रहे हैं. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा केवल लड़ाई झगड़े और गुंडागर्दी करने में विश्वास रखती है न की जनता की समस्या के समाधान में.
AAP को एक बार मौका दें, सरकारी स्कूलों की बदल जाएगी तस्वीर: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली देश का एक मात्र केंद्र प्रशासित राज्य है जहां सात साल में कुल बजट का 25 फीसदी शिक्षा पर खर्च किया जा रहा है. दिल्ली के सरकारी स्कूल निजी स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था बेहतर न होने के कारण अभिभावक अपने बच्चों को (Manish Sisodia on level of education in Himachal) निजी स्कूलों में प्रवेश दिला रहे हैं. उन्होंने एक बार हिमाचल विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मौका देने की अपील लोगों से की और कहा कि पांच साल के भीतर सरकारी स्कूलों की तस्वीर प्राइवेट स्कूलों से से बेहतर नहीं हुई तो अगली बार वोट मत देना. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार जनता शिक्षा के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी को वोट करेगी.
हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी जल्द बनेगी: वहीं, हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के गठन को लेकर पूछे गए सवाल पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि जल्द ही हिमाचल प्रदेश की कार्यकारिणी का गठन कर दिया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई की हिमाचल की जनता आम आदमी पार्टी पर विश्वास करेगी और AAP को एक मौका जरूर देगी. उन्होंने दावा किया की जनता के विश्वास के साथ हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.