शिमला: हिमाचल में उपचुनाव की घोषणा होने के साथ ही प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है. प्रदेश भाजपा ने उपचुनावों की घोषणा होते ही संगठन में कुछ और नियुक्तियां कर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास किया है. मंडी से मांचली ठाकुर को महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री और वर्षा ठाकुर को महिला मोर्चा का प्रदेश आईटी प्रभारी नियुक्त किया है. इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने प्रज्ज्वल बस्टा (जुब्बल कोटखाई) को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया है.
इन नियुक्तियों से भाजपा को मजबूती मिलने की उम्मीद है. महिला मोर्चा से दो पदाधिकारियों को निकले जाने के बाद प्रदेश काफी दिनों से यह पद रिक्त चल रहे थे. हालांकि मांचली ठाकुर पहले भाजपा मोर्चा को उपाध्यक्ष थी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप (State BJP President Suresh Kashyap) ने प्रज्ज्वल बस्टा (जुब्बल कोटखाई) को भी भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति से भाजपा की जुब्बल कोटखाई में मजबूती मिलने की उम्मीद है.
बता दें कि उपचुनावों को लेकर भाजपा जल्द ही उम्मीदवारों के नाम तय कर सकती है. भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि आने वाले एक-दो दिनों में भाजपा चुनाव समिति की बैठक होगी. इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट पार्टी हाईकमान को भेजी जाएगी, जिसके बाद उम्मीदवारों के नाम जारी किए जाएंगे.
गौर रहे कि हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र और फतेहपुर, अर्की व जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. मंडी संसदीय सीट सहित तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए आठ अक्टूबर तक नामांकन होगा व 30 को मतदान होगा. उपचुनाव को देखते हुए भाजपा ने डॉ. राजीव बिंदल को अर्की विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल को सह प्रभारी नियुक्त किया है. इसके अलावा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल संगठन की तरफ से संयोजक नियुक्त किए गए हैं. अर्की चुनावों के मद्देनजर डॉ. राजीव बिंदल की नियुक्ति को अहम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: उपचुनाव की घोषणा, हिमाचल में 3 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर 30 अक्टूबर को होगी वोटिंग
ये भी पढ़ें: 21 वर्षों से इस कारण बेकार पड़ी है करोड़ों की जमीन, फ्रांस की इंडस्ट्री को चुनौती देने का था लक्ष्य