शिमलाः हिमाचल में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शातिर अलग-अलग तरीके अपना कर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में सामने आया है. यहां एक युवती फेसबुक पर एक अजनबी के साथ प्यार करना महंगा पड़ा. युवती ने प्रेम जाल में फंस कर 3,47,700 गवां दिए हैं.
संजौली की युवती ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके साथ एक शातिर ने शादि का झांस देकर 3 लाख 47 हजार 700 रुपये की जालसाजी की है. मिली जानकारी के अनुसार युवती और शातिर की दोस्ती फेसबुक पर हुई. आगे चल कर दोनों में प्रेम हुआ और शातिर ने युवती को बताया कि वह उसके साथ शादी करेगा और उसकी मां ने अपनी बहू के लिए सोने के आभूषण खरीदे हैं.
लेकिन उसे तुरंत 3 लाख रुपये की जरूरत है. युवती ने शातिर के कहने पर खाते में 3,47,700 रुपये जमा करवा दिए और इसके बाद युवती ठगी का शिकार हो गई. इस शिकायत पर थाना ढली में आईपीसी की विभिन्न धाराओं सहित 66 एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एएसपी प्रवीर ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ढली थाने में एक ठगी का मामला दर्ज किया गया है जिसमें एक युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर उसे शादी का झांसा दिया गया है. शातीर ने युवती को सोने के आभूषण के नाम पर करीब 3 लाख रुपये ठगे हैं. एएसपी का कहना है कि लोगो को साइबर ठगी के बार में बार बार अलर्ट करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि साइबर ठगों से सावधान रहे और कुछ भी संदेह होने पर पुलिस से संपर्क करे.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में कोरोना से एक और मौत, IGMC शिमला में 57 वर्षीय शख्स ने तोड़ा दम
ये भी पढ़ें- 15 सितंबर के बाद खुलेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला के दरवाजे, SOP बनाने में जुटा HPCA प्रबंधन