ETV Bharat / city

महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस का विधानसभा के बाहर हल्ला बोल, केंद्र और प्रदेश सरकार पर लगाए ये आरोप

देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ शुक्रवार को प्रदेश महिला कांग्रेस (Himachal Mahila Congress) की कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय से विधानसभा तक रैली निकाली और विधानसभा का घेराव कर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जैनब चंदेल (Mahila Congress State President Zainab Chandel) ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार में लगातार पेट्रोल डीजल और खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई को रोकने में पूरी तरह से विफल हो गई है.

Mahila Congress protest outside the vidhan sabha assembly over rising inflation
फोटो
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 6:38 PM IST

Updated : Aug 6, 2021, 7:14 PM IST

शिमला: देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ हिमाचल महिला कांग्रेस (Himachal Mahila Congress) ने मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार को प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय से विधानसभा तक रैली निकाली और विधानसभा का घेराव कर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

उन्होंने महंगाई के लिए प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. रैली के दौरान काटरोड पर महिला कांग्रेस विधानसभा के अंदर जाने की कोशिश करने लगी, लेकिन पुलिस ने उन्हें बेरिगेट लगाकर रोक दिया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) भी महिला कांग्रेस के धरने में शामिल हुए.

वीडियो

महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जैनब चंदेल (Mahila Congress State President Zainab Chandel) ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार में लगातार पेट्रोल डीजल और खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ते जा रहे हैं. केंद्र सरकार महंगाई को रोकने में पूरी तरह से विफल हो गई है, जबकि सत्ता में आने से पहले भाजपा महंगाई के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराती थी, लेकिन अब भाजपा सरकार में ही कीमतें आसमान छू रही हैं और सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए हैं.

गृहणियों के लिए रसोई चलाना मुश्किल हो रहा है. मजबूरन महिलाओं को आज सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. वहीं, इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री भी सदन छोड़ कर विरोध में शामिल हुए और बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा. नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई सातवें आसमान में है. सरकार ने लोगों को राहत देने के बजाय महंगाई के बोझ तले दबने को छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में फिर पांव पसारने लगा कोरोना, कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश

शिमला: देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ हिमाचल महिला कांग्रेस (Himachal Mahila Congress) ने मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार को प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय से विधानसभा तक रैली निकाली और विधानसभा का घेराव कर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

उन्होंने महंगाई के लिए प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. रैली के दौरान काटरोड पर महिला कांग्रेस विधानसभा के अंदर जाने की कोशिश करने लगी, लेकिन पुलिस ने उन्हें बेरिगेट लगाकर रोक दिया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) भी महिला कांग्रेस के धरने में शामिल हुए.

वीडियो

महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जैनब चंदेल (Mahila Congress State President Zainab Chandel) ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार में लगातार पेट्रोल डीजल और खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ते जा रहे हैं. केंद्र सरकार महंगाई को रोकने में पूरी तरह से विफल हो गई है, जबकि सत्ता में आने से पहले भाजपा महंगाई के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराती थी, लेकिन अब भाजपा सरकार में ही कीमतें आसमान छू रही हैं और सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए हैं.

गृहणियों के लिए रसोई चलाना मुश्किल हो रहा है. मजबूरन महिलाओं को आज सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. वहीं, इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री भी सदन छोड़ कर विरोध में शामिल हुए और बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा. नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई सातवें आसमान में है. सरकार ने लोगों को राहत देने के बजाय महंगाई के बोझ तले दबने को छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में फिर पांव पसारने लगा कोरोना, कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश

Last Updated : Aug 6, 2021, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.