रामपुर: महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी में मरीजों के लिए ओपीडी को खोल दिया गया है. कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन में ओपीडी को बंद कर दिया गया था.
अस्पताल में ओपीडी के शुरू होते ही मरीजों की भीड़ लगना शुरू हो गई है. अस्पताल में चार जिलों के लोग इलाज करवाने के लिए आते हैं. जानकारी देते हुए महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर में अपनी सेवाएं दे रहे चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय ने बताया कि लॉकडाउन के खुलते ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है.
इस दौरान इलाज के लिए आए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने को कहा गया है. डॉ. संजय ने बताया कि अस्पताल में मौजूद सुरक्षा कर्मियों को भी हिदायत दी गई है कि ओपीडी के बाहर लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित करें.
ये भी पढ़ें: स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग का एग्जिट प्लान तैयार, MHRD के साथ हुई अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग