ETV Bharat / city

कालका-शिमला ट्रैक पर अब ले सकेंगे लग्जरी मोटरकार के सफर का मजा, विभाग की मंजूरी को भेजा प्रस्ताव - कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर लग्जरी रेल मोटरकार शुरू

कालका-शिमला हेरिटेज ट्रेक पर जल्द ही पर्यटक लग्जरी मोटरकार के सफर का मजा ले पाएंगे. रेल मोटरकर चलने को लेकर अंबाला मंडल ने मुख्यालय से रेल मोटरकार को शुरू करने की मंजूरी मांगी है. पहले रेल मोटरकार डिमांड पर ही रेलवे चला रहा था, लेकिन अब नियमित रूप से हर रोज कालका और शिमला के बीच 14 सीटर रेल मोटरकार चलाने की योजना रेलवे विभाग बना रहा है

Luxury motorcar to run soon in Kalka-Shimla heritage Track in shimla
लग्जरी रेल मोटरकार
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 8:03 PM IST

शिमलाः कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर जल्द ही लग्जरी रेल मोटरकार दौड़ेगी. रेल मोटरकर चलने को लेकर अंबाला मंडल ने मुख्यालय से रेल मोटरकार को शुरू करने की मंजूरी मांगी है. वहीं, जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है.

पहले रेल मोटरकार डिमांड पर ही रेलवे चला रहा था, लेकिन अब नियमित रूप से हर रोज कालका और शिमला के बीच 14 सीटर रेल मोटरकार चलाने की योजना रेलवे विभाग बना रहा है. यह गाड़ी चार घंटे में कालका और शिमला के बीच की दूरी तय करेगी, जबकि अन्य गाड़ियों में यह सफर करीब पांच घंटों में तय होता है.

लग्जरी रेल मोटरकार विस्टाडोम कोच दिखेगी

रेल मोटरकार एक ही दिन में कालका से शिमला और शिमला से कालका के लिए आवाजाही करेगी. रेलवे की ओर से इस रेल कर का समय और किराया तय किया जा रहा है. लग्जरी रेल मोटरकार विस्टाडोम कोच की तरह दिखती है.

एलईडी की भी व्यवस्था

इसमें चाय, कॉफी की मशीनें लगी हुई है. इसके अलावा एलईडी की भी व्यवस्था है. ट्रेन में सफर के दौरान एलईडी पर पर्यटक बाहर की हसीन वादियों का नजारा देख सकेंगे.

ये भी पढ़ें: CM और महेंद्र सिंह के विस क्षेत्र पर मेहरबानी! जल जीवन मिशन के तहत 44,395 लाख के टेंडर आवंटित

रेलवे अंबाला मंडल के सीनियर डीसीएम हरि मोहन का कहना है कि रेल कार चलाने को लेकर प्रपोजल भेजा है. साथ ही अनुमति मिलते ही शिमला-कालका ट्रेक पर इसे चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सड़क सुविधा का अभाव, 25 किमी पैदल चलकर मरीज को पहुंचाया अस्पताल

शिमलाः कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर जल्द ही लग्जरी रेल मोटरकार दौड़ेगी. रेल मोटरकर चलने को लेकर अंबाला मंडल ने मुख्यालय से रेल मोटरकार को शुरू करने की मंजूरी मांगी है. वहीं, जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है.

पहले रेल मोटरकार डिमांड पर ही रेलवे चला रहा था, लेकिन अब नियमित रूप से हर रोज कालका और शिमला के बीच 14 सीटर रेल मोटरकार चलाने की योजना रेलवे विभाग बना रहा है. यह गाड़ी चार घंटे में कालका और शिमला के बीच की दूरी तय करेगी, जबकि अन्य गाड़ियों में यह सफर करीब पांच घंटों में तय होता है.

लग्जरी रेल मोटरकार विस्टाडोम कोच दिखेगी

रेल मोटरकार एक ही दिन में कालका से शिमला और शिमला से कालका के लिए आवाजाही करेगी. रेलवे की ओर से इस रेल कर का समय और किराया तय किया जा रहा है. लग्जरी रेल मोटरकार विस्टाडोम कोच की तरह दिखती है.

एलईडी की भी व्यवस्था

इसमें चाय, कॉफी की मशीनें लगी हुई है. इसके अलावा एलईडी की भी व्यवस्था है. ट्रेन में सफर के दौरान एलईडी पर पर्यटक बाहर की हसीन वादियों का नजारा देख सकेंगे.

ये भी पढ़ें: CM और महेंद्र सिंह के विस क्षेत्र पर मेहरबानी! जल जीवन मिशन के तहत 44,395 लाख के टेंडर आवंटित

रेलवे अंबाला मंडल के सीनियर डीसीएम हरि मोहन का कहना है कि रेल कार चलाने को लेकर प्रपोजल भेजा है. साथ ही अनुमति मिलते ही शिमला-कालका ट्रेक पर इसे चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सड़क सुविधा का अभाव, 25 किमी पैदल चलकर मरीज को पहुंचाया अस्पताल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.