- पॉइंट ऑफ आर्डर के तहत सुखबिंदर सिंह सुखू ने उठाया प्रश्न, विधायकों के खिलाफ सनसनीखेज खबर छापने वाले पत्रकारों के खिलाफ प्रिविलेज की मांग की. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग उठाई.
- इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत ही गैर जिम्मेदाराना खबर है. उन्होंने कहा कि विधायकों को कई बार दिल्ली और चंडीगढ़ जाना पड़ता है और अगर इन शहरों में सरकारी कमरा नहीं मिलता तो इस सेवा का लाभ उठाया सकता है.
- विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जो खबरें छपी हैं. उनका संज्ञान लिया जाएगा. नियमों के तहत विधानसभा अवश्य कार्यवाही करेगी. उन्होंने कहा कि इसकी सभी आलोचना करते हैं.
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र: पल-पल का अपडेट LIVE - undefined
12:46 March 15
12:45 March 15
- विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने पूछा कि बलद्वाडा कॉलेज में विज्ञान की कक्षाएं कब से शुरू होंगी. इसपर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगले सत्र से यहां विज्ञान की कक्षाएं शुरू हो जाएगी.
- वर्तमान में 107 पद पशु चिकित्सा अधिकारियों के खाली हैं. इन्हें भरने की प्रक्रिया जारी है. वित्त विभाग से मंजूरी कब लिए, फाइल भेजी गई है.
12:43 March 15
- विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने पूछा कि बलद्वाडा कॉलेज में विज्ञान की कक्षाएं कब से शुरू होंगी. इसपर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगले सत्र से यहां विज्ञान की कक्षाएं शुरू हो जाएगी.
- वर्तमान में 107 पद पशु चिकित्सा अधिकारियों के खाली हैं. इन्हें भरने की प्रक्रिया जारी है. वित्त विभाग से मंजूरी कब लिए, फाइल भेजी गई है.
12:43 March 15
- विधायक अरुण कुमार ने पूछा कि क्या आवारा जानवरों से सोलर फेंसिंग के माध्यम से फसलों को नहीं बचाया जा सकता है. फसलों को बचाने के और कौन-कौन से विकल्प हैं.
- इसपर पशुपालन मंत्री ने कहा कि इटरलिंक चेन बाड़बंदी और इटरलिंक चेन सोलर मिश्रित बाड़बंदी.
- इसके अलावा सरकार ने कई सर्वे भी करवाए, जिसके बाद कई उपाय भी किये हैं.
- मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना भी शुरू की गई है. इस योजना के तहत भी अनुदान दिया जाता है. 9 हजार 846 किसानों को योजनाओं से लाभ मिला है.
11:47 March 15
- विधायक रामलाल ठाकुर ने 200 हैंड पंप स्थापित करने के बारे में प्रश्न पूछा.
- विधायक सुरेंद्र शौरी ने प्रश्न पूछा कि बंजार क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्रों में क्या क्या सुविधा है. इसपर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बजट स्पीच में मुख्यमंत्री ने 500 डॉक्टरों के पद भरने की घोषणा की है. इसके अलावा क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों में अन्य रिक्तियों को जल्द भर जाएगा.
11:12 March 15
- विधायक रमेश ध्वाला ने सवाल पूछा कि 3 वर्षों में ज्वालामुखी क्षेत्र के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा कितनी राशि स्वीकृत की गई.
- इसपर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि छोटे कार्यों के लिए 4.25 लाख की राशि जारी की गई.
- ध्वाला ने सरकार से आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण के कारण 20-20 लाख के तीन टेंडर समय पर नहीं शुरू नहीं किये जा सके, इसलिए फिर से अलॉट किया जाए.
- मुख्यमंत्री ने कहा कि चीफ इंजीनियर को विधायक की मांग के अनुसार इतना अधिक पैसा नहीं दिया जा सकता. उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी क्षेत्र में मेंटेनेंस के लिए 20 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है. जहां तक तीन सड़कों के लिए 20-20 लाख रुपये लेप्स होने की बात है तो यह पैसा आपको फिर से दे दिया जाएगा.
11:03 March 15
प्रश्नकाल आरम्भ
हिमाचल विधानसभा की कार्यवाही शुरू, प्रश्नकाल आरम्भ.
09:59 March 15
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र
हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र (himachal budget session) का आज आखिरी दिन है. आज भी सदन में हंगामे के आसार हैं.
12:46 March 15
- पॉइंट ऑफ आर्डर के तहत सुखबिंदर सिंह सुखू ने उठाया प्रश्न, विधायकों के खिलाफ सनसनीखेज खबर छापने वाले पत्रकारों के खिलाफ प्रिविलेज की मांग की. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग उठाई.
- इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत ही गैर जिम्मेदाराना खबर है. उन्होंने कहा कि विधायकों को कई बार दिल्ली और चंडीगढ़ जाना पड़ता है और अगर इन शहरों में सरकारी कमरा नहीं मिलता तो इस सेवा का लाभ उठाया सकता है.
- विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जो खबरें छपी हैं. उनका संज्ञान लिया जाएगा. नियमों के तहत विधानसभा अवश्य कार्यवाही करेगी. उन्होंने कहा कि इसकी सभी आलोचना करते हैं.
12:45 March 15
- विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने पूछा कि बलद्वाडा कॉलेज में विज्ञान की कक्षाएं कब से शुरू होंगी. इसपर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगले सत्र से यहां विज्ञान की कक्षाएं शुरू हो जाएगी.
- वर्तमान में 107 पद पशु चिकित्सा अधिकारियों के खाली हैं. इन्हें भरने की प्रक्रिया जारी है. वित्त विभाग से मंजूरी कब लिए, फाइल भेजी गई है.
12:43 March 15
- विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने पूछा कि बलद्वाडा कॉलेज में विज्ञान की कक्षाएं कब से शुरू होंगी. इसपर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगले सत्र से यहां विज्ञान की कक्षाएं शुरू हो जाएगी.
- वर्तमान में 107 पद पशु चिकित्सा अधिकारियों के खाली हैं. इन्हें भरने की प्रक्रिया जारी है. वित्त विभाग से मंजूरी कब लिए, फाइल भेजी गई है.
12:43 March 15
- विधायक अरुण कुमार ने पूछा कि क्या आवारा जानवरों से सोलर फेंसिंग के माध्यम से फसलों को नहीं बचाया जा सकता है. फसलों को बचाने के और कौन-कौन से विकल्प हैं.
- इसपर पशुपालन मंत्री ने कहा कि इटरलिंक चेन बाड़बंदी और इटरलिंक चेन सोलर मिश्रित बाड़बंदी.
- इसके अलावा सरकार ने कई सर्वे भी करवाए, जिसके बाद कई उपाय भी किये हैं.
- मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना भी शुरू की गई है. इस योजना के तहत भी अनुदान दिया जाता है. 9 हजार 846 किसानों को योजनाओं से लाभ मिला है.
11:47 March 15
- विधायक रामलाल ठाकुर ने 200 हैंड पंप स्थापित करने के बारे में प्रश्न पूछा.
- विधायक सुरेंद्र शौरी ने प्रश्न पूछा कि बंजार क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्रों में क्या क्या सुविधा है. इसपर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बजट स्पीच में मुख्यमंत्री ने 500 डॉक्टरों के पद भरने की घोषणा की है. इसके अलावा क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों में अन्य रिक्तियों को जल्द भर जाएगा.
11:12 March 15
- विधायक रमेश ध्वाला ने सवाल पूछा कि 3 वर्षों में ज्वालामुखी क्षेत्र के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा कितनी राशि स्वीकृत की गई.
- इसपर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि छोटे कार्यों के लिए 4.25 लाख की राशि जारी की गई.
- ध्वाला ने सरकार से आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण के कारण 20-20 लाख के तीन टेंडर समय पर नहीं शुरू नहीं किये जा सके, इसलिए फिर से अलॉट किया जाए.
- मुख्यमंत्री ने कहा कि चीफ इंजीनियर को विधायक की मांग के अनुसार इतना अधिक पैसा नहीं दिया जा सकता. उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी क्षेत्र में मेंटेनेंस के लिए 20 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है. जहां तक तीन सड़कों के लिए 20-20 लाख रुपये लेप्स होने की बात है तो यह पैसा आपको फिर से दे दिया जाएगा.
11:03 March 15
प्रश्नकाल आरम्भ
हिमाचल विधानसभा की कार्यवाही शुरू, प्रश्नकाल आरम्भ.
09:59 March 15
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र
हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र (himachal budget session) का आज आखिरी दिन है. आज भी सदन में हंगामे के आसार हैं.