नहींं हटाये जाएंगे एसएमसी अध्यापक.
नीति बनाने पर भी विचार करेगी सरकार.
प्रति माह 1000 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा.
इसके अलावा आईटी टीचर्स को 1000 रुपये प्रति माह बढ़ोतरी.
13:59 March 04
नहींं हटाये जाएंगे एसएमसी अध्यापक.
नीति बनाने पर भी विचार करेगी सरकार.
प्रति माह 1000 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा.
इसके अलावा आईटी टीचर्स को 1000 रुपये प्रति माह बढ़ोतरी.
13:58 March 04
बजट का आकार 51365 करोड़, कोई नया टैक्स नहीं.
सीएम जयराम ने पेश किया टैक्स फ्री बजट.
13:53 March 04
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 9 हजार रुपये प्रति माह मानदेय.
मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 6100 रुपये मानदेय प्रतिमाह.
आंगनबाड़ी सहायिका को 4700 रुपये प्रतिमाह.
आशा वर्कर को 4700 रुपये प्रतिमाह मिलेगा.
भारत सरकार का इंसेंटिव अलग होगा.
सिलाई अध्यापिका को 7950 रुपये
मिड-डे-मिल वर्करों को 3500 रुपये
वाटर कैरियर शिक्षा विभाग को 3900 रुपये
जल रक्षक को 4500 रुपये
Multi Purpose Worker जल शक्ति विभाग को 3900 रुपये
पैरा पंप ऑपरेटर को 5550 रुपये
दिहाड़ीदार की न्यूनतम दिहाड़ी 350 रुपये करने की घोषणा.
अब ऑउटसोर्स कर्मी को न्यूनतम 1050 रुपये मिलेंगे.
पंचायत चौकीदारों को अब 6500 प्रतिमाह.
13:43 March 04
ताबो में भारतीय बौद्ध दर्शन केंद्र की स्थापना होगी.
खेलकूद कार्यक्रमों में खिलाड़ियों की डाइट मनी 240 रुपये की गई.
इस वर्ष 12779 लोगों को मिलेगी आवासीय सुविधा.
आशा फैसिलिटेटर के 437, सीएचओ के 870, एनआरएचएम में 264 पद भरे जाएंगे.
2022 में रोजगार के 30 हजार अवसर प्रदान किए जाएंगे.
कर्मचारियों के सरकारी आवास के लिए 35 करोड़ और मरम्मत के लिए 37 करोड़ का प्रावधान.
आउट सोर्स कर्मियों को पे स्लिप देना अनिवार्य.
13:30 March 04
हिमाचल में लता मंगेशकर संगीत महाविद्यालय की स्थापना होगी.
13:28 March 04
नशे की रोकथाम के लिए आबकरी विभाग को मजबूत किया जाएगा.
नशा निवारण प्रकोष्ठ स्थापित होगा.
शराब की प्रमाणिकता जांच के लिए बोतल पर स्कैनिंग कोड लगाए जाएंगे.
शराब की बोतल पर एक रुपये अतिरिक्त काऊ सेस लगेगा.
साइबर अपराध रोकने के लिए मंडी और धर्मशाला में साइबर थाने खोले जाएंगे.
50 करोड़ रुपये से पुलिस थानों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएगी.
होमगार्ड की जिला से बाहर जाने पर दैनिक भत्ता दिया जाएगा.
13:17 March 04
चीड़ के पेड़ों के स्थान पर चौड़ी पत्ती वाले पौधे लगाए जाएंगे.
हिमाचली उत्पादों के पंजीकरण की प्रक्रिया होगी शुरू.
2022-23 में नदियों और सहायक नदियों के जल की निगरानी के लिए केंद्र होंगे स्थापित.
ड्रोन के उपयोग के लिए गरुड़ परियोजना शुरू होगी.
प्रदेश में डिजिटल लाइब्रेरी होगी शुरू.
13:06 March 04
एचआरटीसी के बेड़े में शामिल होंगी 220 नई बसें, इसके अलावा सरकार 200 नई बसें भी खरीदेगी.
प्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल एंड कंपोनेंट प्लांट होगा स्थापित.
13:02 March 04
जल शक्ति विभाग के लिए 2772 करोड़ रुपये का प्रावधान
लोक निर्माण विभाग के लिए बजट में 4373 करोड़ रुपये का प्रावधान.
12:53 March 04
प्रदेश में तीन नए पेयजल आपूर्ति योजनाएं होंगी स्थापित.
प्रदेश में होगा सड़कों का विस्तार.
नए पुल भी बनाए जाएंगे.
अब हर 3 साल में पर्यटक स्थलों को जोड़ने वाली सड़कों की रिपेयरिंग होगी.
पहले 5 साल में रिपेयर का था प्रावधान.
12:47 March 04
स्पीति में बिजली की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रयास करेगी सरकार.
सौर ऊर्जा की बढ़ोतरी के लिए 150 मेगावाट की नई परियोजनाएं शुरू की जाएगी.
12:35 March 04
डॉक्टरों के 500 नए पद सृजित किए जाएंगे.
डॉक्टरों के 500 नए पद सृजित किए जाएंगे.
इस समय 2400 चिकित्सा अधिकारी सेवा दे रहे हैं.
नए पदों के बाद यह संख्या 2900 हो जाएगी.
स्वास्थ्य क्षेत्र में इस बार 2752 करोड़ का बजट.
योग के विकास के लिए आरोग्य मित्रों की होगी नियुक्ति.
12:34 March 04
हमीरपुर और नाहन मेडिकल कॉलेज में 20 करोड़ की लागत से कैथ लैब शुरू होगी.
टांडा अस्पताल में लगेगी पैट स्कैन मशीन.
108 एम्बुलेंस की संख्या बढ़ाई जाएगी.
50 नई एम्बुलेंस खरीदे जाएंगे.
12:31 March 04
स्वास्थ्य के क्षेत्र में हिमकेयर कार्ड की नवीनीकरण अवधि एक साल से बढ़ाकर 3 साल करने की घोषणा.
हिमकेयर में नए परिवारों का पंजीकरण अब पूरा वर्ष होता रहेगा.
मुख्यमंत्री मोबाइल क्लिनिक योजना शुरू.
हर विधानसभा क्षेत्र में चलेगा मोबाइल क्लिनिक लोगों को गांवों में मिलेगी सुविधा.
12:28 March 04
शिक्षा के लिए 8412 करोड़ का बजट
12:26 March 04
प्राइमरी स्कूल के छात्रों के लिए बाल प्रतिभा छात्रवृति योजना.
स्कूलों और कॉलेजों में करियर परामर्श के केंद्र और प्लेसमेंट सेल की होगी स्थापना.
मंडी का सरदार पटेल विश्वविद्यालय अप्रैल 2022 से काम करना शुरू करेगा.
बीएड किए शास्त्री, हिंदी को मिलेगा टीजीटी का पदनाम.
12:16 March 04
शहरी विकास विभाग के लिए 713 करोड़ का बजट प्रावधान.
12:07 March 04
जिला परिषद अध्यक्ष को अब मिलेगा 15,000 रुपये.
जिला परिषद उपाध्यक्ष को 10 हजार रुपये प्रतिमाह.
जिला परिषद सदस्य 6 हजार रुपये प्रतिमाह.
बीडीसी चेयरमैन को 9000 प्रति माह.
बीडीसी वाइस चेयरमैन 6500.
बीडीसी मेंबर को 5550 प्रति माह
प्रधान ग्राम पंचायत 5550 रुपये.
उप प्रधान को 3500 प्रति माह.
वार्ड मेंबर को 300 रुपए प्रति बैठक.
12:04 March 04
अनुसूचित जाति और जनजाति निगम द्वारा लिए लोन का ब्याज माफ करने की घोषणा, केवल मूल चुकाना होगा. इसके लिए 12 करोड़ का प्रावधान.
मुख्यमंत्री असहाय पुनर्वास योजना शुरू.
वृक्षारोपण पर 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
प्लाज्मा तकनीक से ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जाएंगे सेनिटेशन प्लांट.
बाल आश्रम छोड़ने के बाद रोजगार के लिए, उन्हें अब 20 हजार की बजाय 35 हजार रुपये की मदद दी जाएगी.
12:00 March 04
एक हजार नए आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की घोषणा. इस पर 70 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
12:00 March 04
कृषि क्षेत्र के लिए बजट में 583 करोड़ का प्रावधान.
किसानों को मक्की और गेहूं के गुणवत्ता बीज के लिए 3 करोड़ रुपये का प्रावधान.
गोवंश संरक्षण के लिए नया कानून बनाने का विचार किया.
मौजूदा कानून को सख्त किया जाएगा.
गाय को सड़कों पर छोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी.
गौसदन में प्रत्येक गाय के लिए 500 से बढ़ाकर आर्थिक मदद 700 रुपये की.
दूध के खरीद दाम 2 रुपये बढ़ाने की घोषणा की.
11:52 March 04
सामाजिक सुरक्षा पेंशन अब 60 साल से मिलेगी.
बिना किसी आय सीमा के अब 60 साल के बाद सभी को पेंशन का प्रावधान.
60 से 69 साल के सभी पात्र कुष्ठ रोगियों को अब हजार रुपये पेंशन.
70 साल से अधिक के बुजुर्गों को अब 1500 की बजाय 1700 रुपये पेंशन.
11:42 March 04
दूध खरीद मूल्य में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी.
पशुपालन सेक्टर के लिए 469 करोड़ का प्रावधान.
11:39 March 04
सरकार गौशाला की स्थापना पर जोर दे रही है. अब गौशाला में गोवंश की संख्या 6 हजार से 20 हजार हो गई है. अब सड़कों पर गोवंश बेसहारा नहीं रहेगा. गोवंश को बेसहारा छोड़ने वालों और सख्ती होगी. निजी गौशाला में प्रति गोवंश प्रति माह 500 की बजाय 700 रुपये दिए जाएंगे.
11:39 March 04
बागवानी सेक्टर के लिए 540 करोड़ रुपये का बजट.
11:33 March 04
सत्यानंद स्टोक्स के योगदान को सीएम ने सराहा. उनके कर्म क्षेत्र को सत्यानंद स्टोक्स ट्रेल बनाकर कई आकर्षण जोड़े जाएंगे.
11:31 March 04
कृषि क्षेत्र में 583 करोड़ का प्रावधान.
11:25 March 04
तीन सिलेंडर निशुल्क दिए जाएंगे
गृहणी सुविधा योजना के तहत नए गैस कनेक्शन पर तीन सिलेंडर निशुल्क दिए जाएंगे. इस बार योजना पर 70 करोड़ खर्च होंगे.
11:23 March 04
नई आनाज मंडियां खोलने की घोषणा
प्रदेश में चार नई आनाज मंडियां खोलने की घोषणा.
11:20 March 04
सीएम जयराम का शायराना अंदाज
लहरों की खामोशी को समुद्र की बेबसी न समझ...
जितनी गहराई अंदर है बाहर उतना ही तूफान है...
11:17 March 04
विधायक प्राथमिकता निधि को 150 करोड़ किया गया
नाबार्ड से पोषित विधायक प्राथमिकता निधि को 150 करोड़ किया गया.
प्रति विधानसभा विधायक निधि 2 करोड़ की गई.
विधायक स्वैच्छिक निधि12 लाख की गई.
11:07 March 04
शायरी से सीएम जयराम ने की बजट भाषण की शुरुआत
11:04 March 04
सीएम ने शुरू किया बजट भाषण
सीएम ने शुरू किया बजट भाषण
10:58 March 04
सिंघा ने दी सीएम को बधाई
राकेश सिंघा ने दी सीएम को बधाई. कहा- ठाकुर साहब आपने स्पीड रखनी पूरी. ये सुनते ही सब हंस पड़े. सदन का माहौल हल्का फुल्का.
09:17 March 04
आज बजट पेश करेंगे सीएम जयराम
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर आज बजट (himachal budget 2022) पेश करेंगे. ये बजट मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यकाल का आखिरी बजट है. हर बार की तरह ये बजट भी टैक्स फ्री रहने के भरपूर आसार हैं.
13:59 March 04
नहींं हटाये जाएंगे एसएमसी अध्यापक.
नीति बनाने पर भी विचार करेगी सरकार.
प्रति माह 1000 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा.
इसके अलावा आईटी टीचर्स को 1000 रुपये प्रति माह बढ़ोतरी.
13:58 March 04
बजट का आकार 51365 करोड़, कोई नया टैक्स नहीं.
सीएम जयराम ने पेश किया टैक्स फ्री बजट.
13:53 March 04
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 9 हजार रुपये प्रति माह मानदेय.
मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 6100 रुपये मानदेय प्रतिमाह.
आंगनबाड़ी सहायिका को 4700 रुपये प्रतिमाह.
आशा वर्कर को 4700 रुपये प्रतिमाह मिलेगा.
भारत सरकार का इंसेंटिव अलग होगा.
सिलाई अध्यापिका को 7950 रुपये
मिड-डे-मिल वर्करों को 3500 रुपये
वाटर कैरियर शिक्षा विभाग को 3900 रुपये
जल रक्षक को 4500 रुपये
Multi Purpose Worker जल शक्ति विभाग को 3900 रुपये
पैरा पंप ऑपरेटर को 5550 रुपये
दिहाड़ीदार की न्यूनतम दिहाड़ी 350 रुपये करने की घोषणा.
अब ऑउटसोर्स कर्मी को न्यूनतम 1050 रुपये मिलेंगे.
पंचायत चौकीदारों को अब 6500 प्रतिमाह.
13:43 March 04
ताबो में भारतीय बौद्ध दर्शन केंद्र की स्थापना होगी.
खेलकूद कार्यक्रमों में खिलाड़ियों की डाइट मनी 240 रुपये की गई.
इस वर्ष 12779 लोगों को मिलेगी आवासीय सुविधा.
आशा फैसिलिटेटर के 437, सीएचओ के 870, एनआरएचएम में 264 पद भरे जाएंगे.
2022 में रोजगार के 30 हजार अवसर प्रदान किए जाएंगे.
कर्मचारियों के सरकारी आवास के लिए 35 करोड़ और मरम्मत के लिए 37 करोड़ का प्रावधान.
आउट सोर्स कर्मियों को पे स्लिप देना अनिवार्य.
13:30 March 04
हिमाचल में लता मंगेशकर संगीत महाविद्यालय की स्थापना होगी.
13:28 March 04
नशे की रोकथाम के लिए आबकरी विभाग को मजबूत किया जाएगा.
नशा निवारण प्रकोष्ठ स्थापित होगा.
शराब की प्रमाणिकता जांच के लिए बोतल पर स्कैनिंग कोड लगाए जाएंगे.
शराब की बोतल पर एक रुपये अतिरिक्त काऊ सेस लगेगा.
साइबर अपराध रोकने के लिए मंडी और धर्मशाला में साइबर थाने खोले जाएंगे.
50 करोड़ रुपये से पुलिस थानों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएगी.
होमगार्ड की जिला से बाहर जाने पर दैनिक भत्ता दिया जाएगा.
13:17 March 04
चीड़ के पेड़ों के स्थान पर चौड़ी पत्ती वाले पौधे लगाए जाएंगे.
हिमाचली उत्पादों के पंजीकरण की प्रक्रिया होगी शुरू.
2022-23 में नदियों और सहायक नदियों के जल की निगरानी के लिए केंद्र होंगे स्थापित.
ड्रोन के उपयोग के लिए गरुड़ परियोजना शुरू होगी.
प्रदेश में डिजिटल लाइब्रेरी होगी शुरू.
13:06 March 04
एचआरटीसी के बेड़े में शामिल होंगी 220 नई बसें, इसके अलावा सरकार 200 नई बसें भी खरीदेगी.
प्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल एंड कंपोनेंट प्लांट होगा स्थापित.
13:02 March 04
जल शक्ति विभाग के लिए 2772 करोड़ रुपये का प्रावधान
लोक निर्माण विभाग के लिए बजट में 4373 करोड़ रुपये का प्रावधान.
12:53 March 04
प्रदेश में तीन नए पेयजल आपूर्ति योजनाएं होंगी स्थापित.
प्रदेश में होगा सड़कों का विस्तार.
नए पुल भी बनाए जाएंगे.
अब हर 3 साल में पर्यटक स्थलों को जोड़ने वाली सड़कों की रिपेयरिंग होगी.
पहले 5 साल में रिपेयर का था प्रावधान.
12:47 March 04
स्पीति में बिजली की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रयास करेगी सरकार.
सौर ऊर्जा की बढ़ोतरी के लिए 150 मेगावाट की नई परियोजनाएं शुरू की जाएगी.
12:35 March 04
डॉक्टरों के 500 नए पद सृजित किए जाएंगे.
डॉक्टरों के 500 नए पद सृजित किए जाएंगे.
इस समय 2400 चिकित्सा अधिकारी सेवा दे रहे हैं.
नए पदों के बाद यह संख्या 2900 हो जाएगी.
स्वास्थ्य क्षेत्र में इस बार 2752 करोड़ का बजट.
योग के विकास के लिए आरोग्य मित्रों की होगी नियुक्ति.
12:34 March 04
हमीरपुर और नाहन मेडिकल कॉलेज में 20 करोड़ की लागत से कैथ लैब शुरू होगी.
टांडा अस्पताल में लगेगी पैट स्कैन मशीन.
108 एम्बुलेंस की संख्या बढ़ाई जाएगी.
50 नई एम्बुलेंस खरीदे जाएंगे.
12:31 March 04
स्वास्थ्य के क्षेत्र में हिमकेयर कार्ड की नवीनीकरण अवधि एक साल से बढ़ाकर 3 साल करने की घोषणा.
हिमकेयर में नए परिवारों का पंजीकरण अब पूरा वर्ष होता रहेगा.
मुख्यमंत्री मोबाइल क्लिनिक योजना शुरू.
हर विधानसभा क्षेत्र में चलेगा मोबाइल क्लिनिक लोगों को गांवों में मिलेगी सुविधा.
12:28 March 04
शिक्षा के लिए 8412 करोड़ का बजट
12:26 March 04
प्राइमरी स्कूल के छात्रों के लिए बाल प्रतिभा छात्रवृति योजना.
स्कूलों और कॉलेजों में करियर परामर्श के केंद्र और प्लेसमेंट सेल की होगी स्थापना.
मंडी का सरदार पटेल विश्वविद्यालय अप्रैल 2022 से काम करना शुरू करेगा.
बीएड किए शास्त्री, हिंदी को मिलेगा टीजीटी का पदनाम.
12:16 March 04
शहरी विकास विभाग के लिए 713 करोड़ का बजट प्रावधान.
12:07 March 04
जिला परिषद अध्यक्ष को अब मिलेगा 15,000 रुपये.
जिला परिषद उपाध्यक्ष को 10 हजार रुपये प्रतिमाह.
जिला परिषद सदस्य 6 हजार रुपये प्रतिमाह.
बीडीसी चेयरमैन को 9000 प्रति माह.
बीडीसी वाइस चेयरमैन 6500.
बीडीसी मेंबर को 5550 प्रति माह
प्रधान ग्राम पंचायत 5550 रुपये.
उप प्रधान को 3500 प्रति माह.
वार्ड मेंबर को 300 रुपए प्रति बैठक.
12:04 March 04
अनुसूचित जाति और जनजाति निगम द्वारा लिए लोन का ब्याज माफ करने की घोषणा, केवल मूल चुकाना होगा. इसके लिए 12 करोड़ का प्रावधान.
मुख्यमंत्री असहाय पुनर्वास योजना शुरू.
वृक्षारोपण पर 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
प्लाज्मा तकनीक से ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जाएंगे सेनिटेशन प्लांट.
बाल आश्रम छोड़ने के बाद रोजगार के लिए, उन्हें अब 20 हजार की बजाय 35 हजार रुपये की मदद दी जाएगी.
12:00 March 04
एक हजार नए आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की घोषणा. इस पर 70 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
12:00 March 04
कृषि क्षेत्र के लिए बजट में 583 करोड़ का प्रावधान.
किसानों को मक्की और गेहूं के गुणवत्ता बीज के लिए 3 करोड़ रुपये का प्रावधान.
गोवंश संरक्षण के लिए नया कानून बनाने का विचार किया.
मौजूदा कानून को सख्त किया जाएगा.
गाय को सड़कों पर छोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी.
गौसदन में प्रत्येक गाय के लिए 500 से बढ़ाकर आर्थिक मदद 700 रुपये की.
दूध के खरीद दाम 2 रुपये बढ़ाने की घोषणा की.
11:52 March 04
सामाजिक सुरक्षा पेंशन अब 60 साल से मिलेगी.
बिना किसी आय सीमा के अब 60 साल के बाद सभी को पेंशन का प्रावधान.
60 से 69 साल के सभी पात्र कुष्ठ रोगियों को अब हजार रुपये पेंशन.
70 साल से अधिक के बुजुर्गों को अब 1500 की बजाय 1700 रुपये पेंशन.
11:42 March 04
दूध खरीद मूल्य में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी.
पशुपालन सेक्टर के लिए 469 करोड़ का प्रावधान.
11:39 March 04
सरकार गौशाला की स्थापना पर जोर दे रही है. अब गौशाला में गोवंश की संख्या 6 हजार से 20 हजार हो गई है. अब सड़कों पर गोवंश बेसहारा नहीं रहेगा. गोवंश को बेसहारा छोड़ने वालों और सख्ती होगी. निजी गौशाला में प्रति गोवंश प्रति माह 500 की बजाय 700 रुपये दिए जाएंगे.
11:39 March 04
बागवानी सेक्टर के लिए 540 करोड़ रुपये का बजट.
11:33 March 04
सत्यानंद स्टोक्स के योगदान को सीएम ने सराहा. उनके कर्म क्षेत्र को सत्यानंद स्टोक्स ट्रेल बनाकर कई आकर्षण जोड़े जाएंगे.
11:31 March 04
कृषि क्षेत्र में 583 करोड़ का प्रावधान.
11:25 March 04
तीन सिलेंडर निशुल्क दिए जाएंगे
गृहणी सुविधा योजना के तहत नए गैस कनेक्शन पर तीन सिलेंडर निशुल्क दिए जाएंगे. इस बार योजना पर 70 करोड़ खर्च होंगे.
11:23 March 04
नई आनाज मंडियां खोलने की घोषणा
प्रदेश में चार नई आनाज मंडियां खोलने की घोषणा.
11:20 March 04
सीएम जयराम का शायराना अंदाज
लहरों की खामोशी को समुद्र की बेबसी न समझ...
जितनी गहराई अंदर है बाहर उतना ही तूफान है...
11:17 March 04
विधायक प्राथमिकता निधि को 150 करोड़ किया गया
नाबार्ड से पोषित विधायक प्राथमिकता निधि को 150 करोड़ किया गया.
प्रति विधानसभा विधायक निधि 2 करोड़ की गई.
विधायक स्वैच्छिक निधि12 लाख की गई.
11:07 March 04
शायरी से सीएम जयराम ने की बजट भाषण की शुरुआत
11:04 March 04
सीएम ने शुरू किया बजट भाषण
सीएम ने शुरू किया बजट भाषण
10:58 March 04
सिंघा ने दी सीएम को बधाई
राकेश सिंघा ने दी सीएम को बधाई. कहा- ठाकुर साहब आपने स्पीड रखनी पूरी. ये सुनते ही सब हंस पड़े. सदन का माहौल हल्का फुल्का.
09:17 March 04
आज बजट पेश करेंगे सीएम जयराम
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर आज बजट (himachal budget 2022) पेश करेंगे. ये बजट मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यकाल का आखिरी बजट है. हर बार की तरह ये बजट भी टैक्स फ्री रहने के भरपूर आसार हैं.
TAGGED:
हिमाचल बजट 2022