ETV Bharat / city

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र: सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित - हिमाचल विधानसभा

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 11:02 AM IST

Updated : Mar 16, 2021, 5:20 PM IST

17:20 March 16

सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित

12:34 March 16

सदन में बजट अनुमानों की अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू.  

नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने चर्चा में भाग लेना शुरू किया.

12:13 March 16

सतपाल रायजादा ने सदन के ध्यान में ऊना विधानसभा क्षेत्र के एक व्यक्ति संजीव कुमार की सऊदी अरब में मौत और फिर जबरन धर्म परिवर्तन कर, वहीं अंतिम संस्कार का विषय उठाया.

सतपाल रायजादा ने कहा कि संजीव के परिजनों ने कई बार सांसद अनुराग ठाकुर और केंद्र सरकार से बात भी की लेकिन एम्बेसी की तरफ से उत्तर नहीं आया. जब परिजनों ने वहां जाकर बॉडी लानी चाही तो पता चला कि उसका धर्म परिवर्तन कर दफना दिया गया है. इससे परिवार बहुत दुखी है. रायजादा ने सदन से प्रस्ताव पास कर विदेश मंत्रालय को भेजने की मांग की.

इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस मामले पर पूरा सहयोग करेगी. उन्होंने सतपाल रायजादा से लिखित में डिटेल मांगी ताकि मामला विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया जा सके.

12:01 March 16

सरकार ने राज्य से बाहर कहां-कहां कितनी भूमि क्रय की है. इसके अलावा छात्रों के लिए आरक्षण की मांग भी विधायक सुखविंद्र सिंह ने की.

इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी केवल प्रदेश से बाहर भूमि खरीदी गई है. टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं कि गई है. जहां तक गुजरात की बात है तो वहं सरकार ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति के पास जमीन खरीदी है. जल्द ही भवन निर्माण शुरू होगा.  

दिल्ली में भी जमीन खरीदी है. 20 करोड़ 90 लाख की कीमत से जमीन खरीदी है. 95 कमरों का निर्माण इसमें होगा. इसके अलावा मीटिंग के लिए 100 से 200 लोगों की बैठने की व्यवस्था हो, इस बात का ध्यान भी रखा गया है. हिमाचल के बच्चे जो दिल्ली जाते हैं उनके लिए भी कुछ व्यवस्था हो सके तो देखा जाएगा.

सुखविंद्र सिंह ने समय अवधि तय करने की मांग भी की. इस पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं चाहता हूं कि दिल्ली में जल्दी से भवन बने इसके लिए प्रदेश सरकार कोशिश कर रही है.

विधायक सुरेंद्र शौरी ने एनएच 305 औट-लुहरी की अधिसूचना पर प्रश्न पूछा. शौरी ने सुरंग के निर्माण पर भी प्रश्न पूछा.

शौरी के प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सैंज-लुहरी-बंजार-औट एनएच 305 की अधिसूचना जारी कर दी गई है.

प्रश्नकाल समाप्त. 

12:01 March 16

नाचन से विधायक विनोद कुमार ने प्रश्न पूछा कि गोहर और चैल चौक बस अड्डे निर्माण की क्या स्थिति है. इसके अलावा बस अड्डा निर्माण के लिए नई भूमि चिन्हित की गई है. यह भूमि कब तक विभाग के नाम पर होगी और बस अड्डा निर्माण शुरू होगा.  

परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि गोहर बस अड्डा निर्माण के लिए 129.00 लाख रुपये का बजट प्रावधान किया गया है. चैल चौक बस अड्डा निर्माण कार्य के लिए 105 लाख रुपये का प्रावधान किया है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.

किन्नौर जिला में कितनी बालन लकड़ी सप्लाई की गई है. विधायक जगत सिंह नेगी ने पूछा कि किस महीने कितनी लकड़ी सप्लाई की गई.,जबकि कॉरपोरेशन के चेयरमैन किन्नौर से ही है.  

इसका जवाब देते हुए वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि मांग पर 95 प्रतिशत लकड़ी भेज दी गई है. विक्रय डिपुओं को कुल 17404 क्विंटल बालन लकड़ी सप्लाई की गई है.

वन मंत्री ने कहा कि विभिन्न डिपुओं से डिमांड आई है उसके अनुसार ही लकड़ी सप्लाई की गई है. अगली बार आपसे भी डिमांड मांग लेंगे.

11:53 March 16

आनी से विधायक किशोरी लाल ने नागरिक अस्पताल आनी के भवन निर्माण पर प्रश्न पूछा.

इसका जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जमीन ट्रांसफर हो चुकी है. अब लोक निर्माण विभाग को आगे की  प्रक्रिया के लिए बोल दिया जाएगा. आनी में अस्पताल भवन का निर्माण जल्द पूरा होगा.

11:31 March 16

जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एक महिला जो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता थी, उनकी वैक्सीन लेने के कुछ ही दिन बाद मौत हुई है. अभी महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है. जैसे ही रिपोर्ट आएगी उसके बाद ही पता चल पाएगा कि महिला की मौत का कारण क्या है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जहां तक वैक्सीन की सक्सेस रेट की बात है, तो यह 70 प्रतिशत बताई गई है. जहां तक वायरस के म्युटेंट होने की बात है तो यह शोध का विषय है. वैक्सीन लेने के लिए जो गाइडलाइन है, उसके अनुसार ही वैक्सीन लगाई जा रही है. किसी की पहले जांच नहीं की जाती. यह पूरी तरह  से स्वेच्छा पर है.

11:24 March 16

डलहौजी के सगोती संपर्क मार्ग पर आशा कुमारी द्वारा पूछे प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने उत्तर दिया कि निजी क्षेत्र में जो भूमि है उसका गिफ्ट डीड जैसे ही पूरा होता है. प्रदेश सरकार ज्वाइंट इंस्पेक्शन शुरू करवा देगी.

विधायक राकेश सिंघा ने स्वास्थ्य मंत्री से कोरोना वैक्सीन का प्रदेश में सक्सेस रेट पूछा. सिंघा ने पूछा कि इसका मापदंड क्या है.

11:16 March 16

जयसिंह विधानसभा क्षेत्र में तलवाड़ा बहुतकनीकी शिक्षण संस्थान में केवल 2 ही ट्रेड चल रहे हैं. विधायक रविंद्र कुमार ने पूछा कि सरकार कब तक नए कोर्स शुरू करेगी.

इसका जवाब देते हुए तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि जैसे ही छात्रों की संख्या बढ़ेगी, वैसे ही नए कोर्स शुरू किए जाएंगे. इसके अलावा नए और आधुनिक कोर्स भी शुरू किए जाएंगे. रविंद्र कुमार के आग्रह पर मंत्री ने कहा कि हम मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे और नए एवं आधुनिक कोर्स उस अनुसार खोलेंगे.

11:00 March 16

प्रश्नकाल आरंभ.

10:22 March 16

विधानसभा की कार्यवाही शुरू.

17:20 March 16

सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित

12:34 March 16

सदन में बजट अनुमानों की अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू.  

नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने चर्चा में भाग लेना शुरू किया.

12:13 March 16

सतपाल रायजादा ने सदन के ध्यान में ऊना विधानसभा क्षेत्र के एक व्यक्ति संजीव कुमार की सऊदी अरब में मौत और फिर जबरन धर्म परिवर्तन कर, वहीं अंतिम संस्कार का विषय उठाया.

सतपाल रायजादा ने कहा कि संजीव के परिजनों ने कई बार सांसद अनुराग ठाकुर और केंद्र सरकार से बात भी की लेकिन एम्बेसी की तरफ से उत्तर नहीं आया. जब परिजनों ने वहां जाकर बॉडी लानी चाही तो पता चला कि उसका धर्म परिवर्तन कर दफना दिया गया है. इससे परिवार बहुत दुखी है. रायजादा ने सदन से प्रस्ताव पास कर विदेश मंत्रालय को भेजने की मांग की.

इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस मामले पर पूरा सहयोग करेगी. उन्होंने सतपाल रायजादा से लिखित में डिटेल मांगी ताकि मामला विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया जा सके.

12:01 March 16

सरकार ने राज्य से बाहर कहां-कहां कितनी भूमि क्रय की है. इसके अलावा छात्रों के लिए आरक्षण की मांग भी विधायक सुखविंद्र सिंह ने की.

इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी केवल प्रदेश से बाहर भूमि खरीदी गई है. टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं कि गई है. जहां तक गुजरात की बात है तो वहं सरकार ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति के पास जमीन खरीदी है. जल्द ही भवन निर्माण शुरू होगा.  

दिल्ली में भी जमीन खरीदी है. 20 करोड़ 90 लाख की कीमत से जमीन खरीदी है. 95 कमरों का निर्माण इसमें होगा. इसके अलावा मीटिंग के लिए 100 से 200 लोगों की बैठने की व्यवस्था हो, इस बात का ध्यान भी रखा गया है. हिमाचल के बच्चे जो दिल्ली जाते हैं उनके लिए भी कुछ व्यवस्था हो सके तो देखा जाएगा.

सुखविंद्र सिंह ने समय अवधि तय करने की मांग भी की. इस पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं चाहता हूं कि दिल्ली में जल्दी से भवन बने इसके लिए प्रदेश सरकार कोशिश कर रही है.

विधायक सुरेंद्र शौरी ने एनएच 305 औट-लुहरी की अधिसूचना पर प्रश्न पूछा. शौरी ने सुरंग के निर्माण पर भी प्रश्न पूछा.

शौरी के प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सैंज-लुहरी-बंजार-औट एनएच 305 की अधिसूचना जारी कर दी गई है.

प्रश्नकाल समाप्त. 

12:01 March 16

नाचन से विधायक विनोद कुमार ने प्रश्न पूछा कि गोहर और चैल चौक बस अड्डे निर्माण की क्या स्थिति है. इसके अलावा बस अड्डा निर्माण के लिए नई भूमि चिन्हित की गई है. यह भूमि कब तक विभाग के नाम पर होगी और बस अड्डा निर्माण शुरू होगा.  

परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि गोहर बस अड्डा निर्माण के लिए 129.00 लाख रुपये का बजट प्रावधान किया गया है. चैल चौक बस अड्डा निर्माण कार्य के लिए 105 लाख रुपये का प्रावधान किया है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.

किन्नौर जिला में कितनी बालन लकड़ी सप्लाई की गई है. विधायक जगत सिंह नेगी ने पूछा कि किस महीने कितनी लकड़ी सप्लाई की गई.,जबकि कॉरपोरेशन के चेयरमैन किन्नौर से ही है.  

इसका जवाब देते हुए वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि मांग पर 95 प्रतिशत लकड़ी भेज दी गई है. विक्रय डिपुओं को कुल 17404 क्विंटल बालन लकड़ी सप्लाई की गई है.

वन मंत्री ने कहा कि विभिन्न डिपुओं से डिमांड आई है उसके अनुसार ही लकड़ी सप्लाई की गई है. अगली बार आपसे भी डिमांड मांग लेंगे.

11:53 March 16

आनी से विधायक किशोरी लाल ने नागरिक अस्पताल आनी के भवन निर्माण पर प्रश्न पूछा.

इसका जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जमीन ट्रांसफर हो चुकी है. अब लोक निर्माण विभाग को आगे की  प्रक्रिया के लिए बोल दिया जाएगा. आनी में अस्पताल भवन का निर्माण जल्द पूरा होगा.

11:31 March 16

जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एक महिला जो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता थी, उनकी वैक्सीन लेने के कुछ ही दिन बाद मौत हुई है. अभी महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है. जैसे ही रिपोर्ट आएगी उसके बाद ही पता चल पाएगा कि महिला की मौत का कारण क्या है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जहां तक वैक्सीन की सक्सेस रेट की बात है, तो यह 70 प्रतिशत बताई गई है. जहां तक वायरस के म्युटेंट होने की बात है तो यह शोध का विषय है. वैक्सीन लेने के लिए जो गाइडलाइन है, उसके अनुसार ही वैक्सीन लगाई जा रही है. किसी की पहले जांच नहीं की जाती. यह पूरी तरह  से स्वेच्छा पर है.

11:24 March 16

डलहौजी के सगोती संपर्क मार्ग पर आशा कुमारी द्वारा पूछे प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने उत्तर दिया कि निजी क्षेत्र में जो भूमि है उसका गिफ्ट डीड जैसे ही पूरा होता है. प्रदेश सरकार ज्वाइंट इंस्पेक्शन शुरू करवा देगी.

विधायक राकेश सिंघा ने स्वास्थ्य मंत्री से कोरोना वैक्सीन का प्रदेश में सक्सेस रेट पूछा. सिंघा ने पूछा कि इसका मापदंड क्या है.

11:16 March 16

जयसिंह विधानसभा क्षेत्र में तलवाड़ा बहुतकनीकी शिक्षण संस्थान में केवल 2 ही ट्रेड चल रहे हैं. विधायक रविंद्र कुमार ने पूछा कि सरकार कब तक नए कोर्स शुरू करेगी.

इसका जवाब देते हुए तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि जैसे ही छात्रों की संख्या बढ़ेगी, वैसे ही नए कोर्स शुरू किए जाएंगे. इसके अलावा नए और आधुनिक कोर्स भी शुरू किए जाएंगे. रविंद्र कुमार के आग्रह पर मंत्री ने कहा कि हम मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे और नए एवं आधुनिक कोर्स उस अनुसार खोलेंगे.

11:00 March 16

प्रश्नकाल आरंभ.

10:22 March 16

विधानसभा की कार्यवाही शुरू.

Last Updated : Mar 16, 2021, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.