ETV Bharat / city

हिमाचल बजट सत्र का 9वां दिन, पल-पल का अपडेट LIVE

author img

By

Published : Mar 9, 2021, 11:23 AM IST

Updated : Mar 9, 2021, 2:10 PM IST

बजट सत्र
बजट सत्र

13:02 March 09

वीडियो

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सदन में पहुंचे.

13:02 March 09

बजट में सेब पर भी ध्यान दिया गया है. सीए स्टोर खोलने की बात कही है. इसके अलावा मंडियों को अपग्रेड भी किया जा रहा. प्रदेश में प्रोसेसिंग प्लांट  खोलने की बात बजट में कई गई है.

पराला में 100 करोड़ से प्रोसेसिंग प्लांट लग रहा है यह जयराम ठाकुर का सेब उत्पादकों के लिए बेहतरीन तोहफा है

12:46 March 09

अब विधायक नरेंद्र बरागटा बजट में भाग ले रहे हैं.  

कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश की आर्थिक स्थिति बुरी तरह प्रभावित हुई है.

महिला कल्याण और सामाजिक सुरक्षा पर इस बजट पर विशेष ध्यान दिया गया है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर 55 हजार करोड़ खर्च किया जाएगा.

12:35 March 09

शगुन योजना का लाभ बीपीएल में सभी लाभार्थियों को मिलना चाहिए.

प्रदेश सरकार ने जितनी भी नई योजनाएं शुरू की हैं उनमें धन कहां से आएगा इसपर कुछ नहीं कहा है.  

निजी क्षेत्र में लोगों का शोषण हो रहा है. इसके लिए प्रदेश सरकार की क्या योजना है.  इसपर कुछ नहीं कहा गया है. कंपनियां नोटिफाई नहीं कर रही है

आशा कुमारी ने पूछा कि जल जीवन मिशन के तहत 47 प्रतिशत से अधिक राशि   मुख्यमंत्री और जल शक्ति मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में खर्च की गई. यह एक प्रकार का घोटाला है.

यह बजट हिमाचल के लिए डिजास्टर है.

12:17 March 09

बजट भाषण पर बोलते हुए आशा कुमारी ने कहा कि प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय पहली बार देश की तुलना में कम हुई है. आपने कोई टैक्स नहीं  लगाया. क्या चोर दरवाजे कोई टैक्स नहीं लगाया जाएगा.

अभी तक कोरोना खत्म नहीं हुआ है. अभी भी इसका प्रभाव जारी है. आपने कोरोना के कारण प्रभावित अर्थव्यवस्था और घाटे को दूर करने का कोई प्लान नहीं बनाया है.

आशा कुमारी ने डीजल-पेट्रोल और घरेलू गैस सिलेंडर में स्टेट टैक्स कम करने की मांग की.  

तेल कम्पनियों को खुली लूट की छूट दे रखी है. केंद्र सरकार ने तेल वितरण कम्पनी पर कोई नियंत्रण नहीं रखा है.

12:15 March 09

लखविन्द्र राणा ने पूछा कि नालागढ़ में ट्रामा सेंटर खोलने पर सरकार का क्या विचार है. इसके अलावा नालागढ़ अस्पताल 100 बेड का, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर नहीं है. यह 16 साल पहले 100 बेड का अस्पताल घोषित किया था लेकिन आज तक स्टाफ पूरा नहीं हुआ है.

इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ट्रामा सेंटर खोलने की स्वीकृति दे दी गई है. कोविड मेकशिफ्ट अस्पताल को ट्रामा सेंटर के रूप में चलाया जाएगा. इसकी स्वीकृति केंद्रीय मंत्रालय से भी मिल गई है. प्रदेश के नालागढ़, कोटखाई और ऊना में लेवल-3 ट्रामा सेंटर खोलने की स्वीकृति दे दी गई है. नालागढ़ ट्रामा सेंटर के लिए ऑपरेशन थियेटर का कार्य जल्द शुरू होगा. इसके लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है.

विभाग सर्वे करवाएगा अगर बर्न के केस अधिक पाए गए तो केंद्र सरकार से स्वीकृति लेकर काम शुरू किया जाएगा.

स्टाफ की कमी को लेकर स्वास्थ मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने रिक्त पद भरने की घोषणा की है, उनमें 2400 पद अस्पतालों में भरे जाएंगे. इनमें अधिकांश डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ है.

प्रश्नकाल समाप्त...

11:52 March 09

जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुरा के भवन निर्माण के लिए 16-3-2005 को 40,12,500 की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई थी. लेकिन अब 31.1.2021 को काम पूरा हो गया है.

क्या कुनिहार को औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया गया है. यह प्रश्न वीरभद्र सिंह की अनुपस्थिति में जगत सिंह नेगी ने पूछा.  

उद्योग मंत्री ने उत्तर किया कि अभी इस प्रकार की कोई योजना नहीं है. 2004 में तब के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इसे औद्योगिक क्षेत्र घोषणा किया लेकिन नोटिफाई नहीं किया. इसके अलावा इस क्षेत्र में कुछ भी संभव हो सका तो किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि ममलीग को औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया है लेकिन वहां कोई उद्योग नहीं आया.

कुनिहार में घने पेड़ हैं जहां यह क्षेत्र चयनित किया गया है. इसके अलावा पंचायत ने एनओसी नहीं दिया है.

11:36 March 09

आशा कुमारी ने चंबा अस्पताल में भी आईजीएमसी की तर्ज़ पर PET स्कैन मशीन लगाने की मांग की. इसपर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा प्रदेश के प्रमुख अस्पतालों में सीटी मशीन लगा रही है यह मशीन कुछ की दिनों में लग भी जाएगी.

सुखबिंद्र सिंह के सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी मेडिलक कॉलेजों में फेज वाइज एमआरआई मशीनें लगाई जाएंगी.

विधायक बलबीर वर्मा ने प्रश्न पूछा कि  चिंतपूर्णी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत अब स्कूल के मैदान में इंडोर स्टेडियम का निर्णय लिया था, इसकी क्या स्थिति है

वन मंत्री की अनुपस्थिति में खाद्य मंत्री ने उत्तर दिया कि खेल स्टेडियम की दुबारा से पैमाइश की जा रही है. जैसे ही प्रक्रिया पूरी होगी इसके टेंडर कॉल कर लिए जाएंगे.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुरा के भवन निर्माण पर रामलाल ठाकुर ने सवाल पूछा.

इसका जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुरा के भवन निर्माण के लिए 16-3-2005 को 40,12,500 की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई थी. लेकिन अब 31.1.2021 को काम पूरा हो गया है.

11:17 March 09

जगत सिंह नेगी ने निगमों और बोर्डों के घाटे में चलने पर, उन्हें  बंद करने के बारे में प्रश्न पूछा.

मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति पर महेंद्र सिंह ने जवाब देते हुए है कहा कि प्रदेश में 11 बोर्ड और निगम घाटे पर चल रहे हैं. ये निगम और बोर्ड पहले से ही घाटे से चले हैं. कांग्रेस के कार्यकाल में 6 लोग  चैयरमैन थे, अभी 5 हैं.  

कुछ निगम पहले लाभ में थे लेकिन पिछले कुछ समय घाटे में चले हैं यह चिंता का विषय है. महेंद्र सिंह ने कहा कि इसपर सोचने की जरूरत है.

बैजनाथ से विधायक मुलखराज ने स्वास्थ्य सुविधाओं पर प्रश्न पूछा.

इसका जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि लोक निर्माण मंडल बैजनाथ का प्रशासन नियंत्रण जोगिन्दरनगर वृत के अधीन कर दिया है.

11:16 March 09

हिमाचल बजट सत्र का 9वां दिन

आज हिमाचल विधानसभा बजट सत्र का 9वां दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू.

13:02 March 09

वीडियो

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सदन में पहुंचे.

13:02 March 09

बजट में सेब पर भी ध्यान दिया गया है. सीए स्टोर खोलने की बात कही है. इसके अलावा मंडियों को अपग्रेड भी किया जा रहा. प्रदेश में प्रोसेसिंग प्लांट  खोलने की बात बजट में कई गई है.

पराला में 100 करोड़ से प्रोसेसिंग प्लांट लग रहा है यह जयराम ठाकुर का सेब उत्पादकों के लिए बेहतरीन तोहफा है

12:46 March 09

अब विधायक नरेंद्र बरागटा बजट में भाग ले रहे हैं.  

कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश की आर्थिक स्थिति बुरी तरह प्रभावित हुई है.

महिला कल्याण और सामाजिक सुरक्षा पर इस बजट पर विशेष ध्यान दिया गया है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर 55 हजार करोड़ खर्च किया जाएगा.

12:35 March 09

शगुन योजना का लाभ बीपीएल में सभी लाभार्थियों को मिलना चाहिए.

प्रदेश सरकार ने जितनी भी नई योजनाएं शुरू की हैं उनमें धन कहां से आएगा इसपर कुछ नहीं कहा है.  

निजी क्षेत्र में लोगों का शोषण हो रहा है. इसके लिए प्रदेश सरकार की क्या योजना है.  इसपर कुछ नहीं कहा गया है. कंपनियां नोटिफाई नहीं कर रही है

आशा कुमारी ने पूछा कि जल जीवन मिशन के तहत 47 प्रतिशत से अधिक राशि   मुख्यमंत्री और जल शक्ति मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में खर्च की गई. यह एक प्रकार का घोटाला है.

यह बजट हिमाचल के लिए डिजास्टर है.

12:17 March 09

बजट भाषण पर बोलते हुए आशा कुमारी ने कहा कि प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय पहली बार देश की तुलना में कम हुई है. आपने कोई टैक्स नहीं  लगाया. क्या चोर दरवाजे कोई टैक्स नहीं लगाया जाएगा.

अभी तक कोरोना खत्म नहीं हुआ है. अभी भी इसका प्रभाव जारी है. आपने कोरोना के कारण प्रभावित अर्थव्यवस्था और घाटे को दूर करने का कोई प्लान नहीं बनाया है.

आशा कुमारी ने डीजल-पेट्रोल और घरेलू गैस सिलेंडर में स्टेट टैक्स कम करने की मांग की.  

तेल कम्पनियों को खुली लूट की छूट दे रखी है. केंद्र सरकार ने तेल वितरण कम्पनी पर कोई नियंत्रण नहीं रखा है.

12:15 March 09

लखविन्द्र राणा ने पूछा कि नालागढ़ में ट्रामा सेंटर खोलने पर सरकार का क्या विचार है. इसके अलावा नालागढ़ अस्पताल 100 बेड का, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर नहीं है. यह 16 साल पहले 100 बेड का अस्पताल घोषित किया था लेकिन आज तक स्टाफ पूरा नहीं हुआ है.

इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ट्रामा सेंटर खोलने की स्वीकृति दे दी गई है. कोविड मेकशिफ्ट अस्पताल को ट्रामा सेंटर के रूप में चलाया जाएगा. इसकी स्वीकृति केंद्रीय मंत्रालय से भी मिल गई है. प्रदेश के नालागढ़, कोटखाई और ऊना में लेवल-3 ट्रामा सेंटर खोलने की स्वीकृति दे दी गई है. नालागढ़ ट्रामा सेंटर के लिए ऑपरेशन थियेटर का कार्य जल्द शुरू होगा. इसके लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है.

विभाग सर्वे करवाएगा अगर बर्न के केस अधिक पाए गए तो केंद्र सरकार से स्वीकृति लेकर काम शुरू किया जाएगा.

स्टाफ की कमी को लेकर स्वास्थ मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने रिक्त पद भरने की घोषणा की है, उनमें 2400 पद अस्पतालों में भरे जाएंगे. इनमें अधिकांश डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ है.

प्रश्नकाल समाप्त...

11:52 March 09

जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुरा के भवन निर्माण के लिए 16-3-2005 को 40,12,500 की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई थी. लेकिन अब 31.1.2021 को काम पूरा हो गया है.

क्या कुनिहार को औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया गया है. यह प्रश्न वीरभद्र सिंह की अनुपस्थिति में जगत सिंह नेगी ने पूछा.  

उद्योग मंत्री ने उत्तर किया कि अभी इस प्रकार की कोई योजना नहीं है. 2004 में तब के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इसे औद्योगिक क्षेत्र घोषणा किया लेकिन नोटिफाई नहीं किया. इसके अलावा इस क्षेत्र में कुछ भी संभव हो सका तो किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि ममलीग को औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया है लेकिन वहां कोई उद्योग नहीं आया.

कुनिहार में घने पेड़ हैं जहां यह क्षेत्र चयनित किया गया है. इसके अलावा पंचायत ने एनओसी नहीं दिया है.

11:36 March 09

आशा कुमारी ने चंबा अस्पताल में भी आईजीएमसी की तर्ज़ पर PET स्कैन मशीन लगाने की मांग की. इसपर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा प्रदेश के प्रमुख अस्पतालों में सीटी मशीन लगा रही है यह मशीन कुछ की दिनों में लग भी जाएगी.

सुखबिंद्र सिंह के सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी मेडिलक कॉलेजों में फेज वाइज एमआरआई मशीनें लगाई जाएंगी.

विधायक बलबीर वर्मा ने प्रश्न पूछा कि  चिंतपूर्णी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत अब स्कूल के मैदान में इंडोर स्टेडियम का निर्णय लिया था, इसकी क्या स्थिति है

वन मंत्री की अनुपस्थिति में खाद्य मंत्री ने उत्तर दिया कि खेल स्टेडियम की दुबारा से पैमाइश की जा रही है. जैसे ही प्रक्रिया पूरी होगी इसके टेंडर कॉल कर लिए जाएंगे.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुरा के भवन निर्माण पर रामलाल ठाकुर ने सवाल पूछा.

इसका जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुरा के भवन निर्माण के लिए 16-3-2005 को 40,12,500 की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई थी. लेकिन अब 31.1.2021 को काम पूरा हो गया है.

11:17 March 09

जगत सिंह नेगी ने निगमों और बोर्डों के घाटे में चलने पर, उन्हें  बंद करने के बारे में प्रश्न पूछा.

मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति पर महेंद्र सिंह ने जवाब देते हुए है कहा कि प्रदेश में 11 बोर्ड और निगम घाटे पर चल रहे हैं. ये निगम और बोर्ड पहले से ही घाटे से चले हैं. कांग्रेस के कार्यकाल में 6 लोग  चैयरमैन थे, अभी 5 हैं.  

कुछ निगम पहले लाभ में थे लेकिन पिछले कुछ समय घाटे में चले हैं यह चिंता का विषय है. महेंद्र सिंह ने कहा कि इसपर सोचने की जरूरत है.

बैजनाथ से विधायक मुलखराज ने स्वास्थ्य सुविधाओं पर प्रश्न पूछा.

इसका जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि लोक निर्माण मंडल बैजनाथ का प्रशासन नियंत्रण जोगिन्दरनगर वृत के अधीन कर दिया है.

11:16 March 09

हिमाचल बजट सत्र का 9वां दिन

आज हिमाचल विधानसभा बजट सत्र का 9वां दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू.

Last Updated : Mar 9, 2021, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.