शिमला: हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो रहा है. सत्र से पहले मंगलवार को विधानसभा में सर्वदलीय बैठक (all party meeting in shimla) बुलाई गई. जिसमें विस अध्यक्ष विपिन परमार, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज व माकपा विधायक राकेश सिंघा शामिल हुए.
बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सत्र को लगातार कम किया जा रहा है. सत्र में केवल (Mukesh Agnihotri on jairam government) 16 बैठकें की जा रही हैं. इस तरह साल में 35 सिटिंग कैसे होगी? इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष से विपक्ष को ज्यादा समय देने का अग्राह किया गया है. प्रदेश के काफी मसले हैं, ताकि उन पर चर्चा हो सके. विपक्ष नेक इरादों से सदन में जाएगा. किन मुद्दों को सरकार को घेरा जाएगा. इसकी रणनीति कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बनाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि सरकार की विदाई का समय आ रहा है. प्रदेश में कर्मचारियों के कई मसले हैं जिन्हें सदन में उठाएगा. सारी भर्तियां दो विधानसभा क्षेत्रों में हो रही है. पहले की कोई घोषणाएं पूरी नहीं हुई है. इस सरकार में खड़ी गाड़ी को ही एक्सीलरेटर दिया जा रहा है. जिसमें आवाज ही आ रही है हो कुछ नहीं रहा. सरकार की विदाई का समय आ गया है. प्रदेश में अवैध काम हो गया है. शराब से 7 लोगों की मौत हो गई. अब ऊना में अवैध फैक्टरी (Mukesh Agnihotri on una blast case) में विस्फोट से 6 लोग जलकर राख हो गए. इन सभी पर लगाम लगाने में सरकार विफल रही है.
उन्होंने कहा कि जो नेता ये बोल रहे हैं कि वे बुलंद इरादों से सदन में आ रहे हैं वो ये देख लें कि हाल प्रदेश की जनता का क्या मूड है. उपचुनावों में भाजपा चारों सीटें हारी है. ऐसे में अब इस सरकार की विदाई की बेला है. प्रदेश में कर्मचारियों के काफी मसले हैं. चार साल तक कर्मचारियों के मसले नहीं सुलझाए और अब अंतिम घोषणाएं कर रहे हैं, लेकिन अब कुछ नहीं होने वाला है.
ये भी पढे़ं- ऊना में पटाखा फैक्ट्री में धमाका: डिवीजनल कमिश्नर करेंगे हादसे की जांच, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश