नई दिल्ली: बीजेपी के नए बॉस जगत प्रकाश नड्डा को बधाई मिलने का सिलसिला जारी है. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष बनने पर हर कोई जेपी नड्डा को शुभकामनाएं दे रहा है.
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी जेपी नड्डा को भारतीय जनता पार्टी की कमान मिलने पर खुशी जताई और कहा कि जिस तरह अमित शाह की अगुवाई में पार्टी का विस्तार हुआ है उसी तरह जेपी नड्डा भी अपनी भूमिका बखूबी अदा करेंगे.
इसी दौरान रविशंकर प्रसाद ने छात्र राजनीति के दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे वो जेपी नड्डा के स्कूटर पर सवार होकर पटना की गलियों में घूमा करते थे. गौरतलब है कि जेपी नड्डा का जन्म और पढ़ाई बिहार की राजधानी पटना में हुई है और यहीं से रविशंकर प्रसाद और जेपी नड्डा ने सियासी पारी की शुरुआत की थी.
ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा की बीजेपी अध्यक्ष पद पर 'ताजपोशी' से पहले सुनिए क्या बोलीं धर्मपत्नी मल्लिका नड्डा