ETV Bharat / city

हिमाचल में 13 रोपवे की घोषणा चुनावी शगूफा, भाजपा पहले 69 एनएच की घोषणा करे पूरी: कुलदीप राठौर

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने जयराम सरकार पर खूब जुबानी हमला बोला. वहीं, राठौर ने केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री द्वारा 5644 करोड़ के 13 रोपवे स्वीकृति करने की जानकारी (13 World Class Ropeways In Himachal) देने को एक चुनावी शगूफा करार दिया. इसके अलावा 27 दिसंबर को मंडी में होने जा रही पीएम नरेंद्र मोदी की रैली (PM Modi rally in Mandi) पर सवाल उठाते हुए कहा कि (Himachal Congress targets BJP) एक ओर ओमिक्रोन का खतरा बढ़ रहा है और दूसरी ओर हिमाचल सरकार इसे गंभीरता से लेने के बजाए रैली कर रही है.

Himachal Congress targets BJP
हिमाचल कांग्रेस
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 6:58 PM IST

शिमला: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री द्वारा 5644 करोड़ के 13 रोपवे स्वीकृति करने की जानकारी देने को एक चुनावी शगूफा करार देते हुए कहा है (13 world class ropeways in Himachal) कि अब जबकि प्रदेश विधानसभा चुनावों में एक साल से कम का समय शेष रह गया है, ऐसे में यह घोषणा धरातल पर कैसे उतरेगी. उन्होंने कहा कि 2017 में ठीक चुनावों से पूर्व भी (Rathore targets Nitin Gadkari) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 60 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले 69 राष्ट्रीय राज मार्ग स्वीकृति करने की बात कह कर प्रदेश के लोगों को गुमराह व भ्रमित किया था.


राठौर ने एक बयान में कहा कि नितिन गडकरी (Rathore targets Nitin Gadkari) को पहले 69 राष्ट्रीय राज मार्गों की घोषणा को पूरा करना चाहिए. लेकिन सरकार ने अब इनके निर्माण से अपना पल्ला ही झाड़ लिया है. उन्होंने कहा कि इन चार सालों में केंद्र सरकार ने प्रदेश के विकास को न तो कोई योजना दी और न ही कोई विशेष सहायता. उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा का डबल इंजन का दावा पूरी तरह हवा हवाई साबित हुआ है जो अलग अलग दिशाओं में चला है.

राठौर ने प्रदेश में ओमिक्रोन की दस्तक पर भी चिंता जताते हुए कहा है (Kuldeep Rathore on Omicron) कि सरकार पहले कोरोना से निपटने में असफल रही. अब ओमिक्रोन की दस्तक से वह कैसे निपटती है यह देखना होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की 15 साल से 18 साल के बच्चों को टिक्का लगाने की घोषणा के साथ इस कार्य मे प्रदेश में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके नियमों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए.


राठौर ने मंडी में होने वाली भाजपा की रैली में सरकारी तंत्र के (Kuldeep Rathore on jairam government) दुरुपयोग करने पर दुख जताते हुए प्रदेश के अन्य जिलों से परिवहन निगम की बसों को लगाने की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बसों की कमी के चलते आज लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने सभी जिलों से बसें मंगवाकर मंडी में भारी भीड़ जुटाने की अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी है.

उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवों, आशा वर्कर, मनरेगा दिहाड़ी दार मजदूरों व पंचायत समिति के सदस्यों को सभा स्थल तक लाने व ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि एक (PM Modi rally in Mandi) तरफ कोरोना का भय दूसरी तरफ सरकार का भीड़ जुटाने का फरमान कोविड नियमों की साफ अनदेखी होगी.

ये भी पढ़ें : PM Modi visit Himachal: हिमाचल प्रदेश के विकास में 27 दिसंबर महत्वपूर्ण दिन गिना जाएगा- प्रो. धूमल

शिमला: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री द्वारा 5644 करोड़ के 13 रोपवे स्वीकृति करने की जानकारी देने को एक चुनावी शगूफा करार देते हुए कहा है (13 world class ropeways in Himachal) कि अब जबकि प्रदेश विधानसभा चुनावों में एक साल से कम का समय शेष रह गया है, ऐसे में यह घोषणा धरातल पर कैसे उतरेगी. उन्होंने कहा कि 2017 में ठीक चुनावों से पूर्व भी (Rathore targets Nitin Gadkari) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 60 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले 69 राष्ट्रीय राज मार्ग स्वीकृति करने की बात कह कर प्रदेश के लोगों को गुमराह व भ्रमित किया था.


राठौर ने एक बयान में कहा कि नितिन गडकरी (Rathore targets Nitin Gadkari) को पहले 69 राष्ट्रीय राज मार्गों की घोषणा को पूरा करना चाहिए. लेकिन सरकार ने अब इनके निर्माण से अपना पल्ला ही झाड़ लिया है. उन्होंने कहा कि इन चार सालों में केंद्र सरकार ने प्रदेश के विकास को न तो कोई योजना दी और न ही कोई विशेष सहायता. उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा का डबल इंजन का दावा पूरी तरह हवा हवाई साबित हुआ है जो अलग अलग दिशाओं में चला है.

राठौर ने प्रदेश में ओमिक्रोन की दस्तक पर भी चिंता जताते हुए कहा है (Kuldeep Rathore on Omicron) कि सरकार पहले कोरोना से निपटने में असफल रही. अब ओमिक्रोन की दस्तक से वह कैसे निपटती है यह देखना होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की 15 साल से 18 साल के बच्चों को टिक्का लगाने की घोषणा के साथ इस कार्य मे प्रदेश में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके नियमों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए.


राठौर ने मंडी में होने वाली भाजपा की रैली में सरकारी तंत्र के (Kuldeep Rathore on jairam government) दुरुपयोग करने पर दुख जताते हुए प्रदेश के अन्य जिलों से परिवहन निगम की बसों को लगाने की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बसों की कमी के चलते आज लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने सभी जिलों से बसें मंगवाकर मंडी में भारी भीड़ जुटाने की अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी है.

उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवों, आशा वर्कर, मनरेगा दिहाड़ी दार मजदूरों व पंचायत समिति के सदस्यों को सभा स्थल तक लाने व ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि एक (PM Modi rally in Mandi) तरफ कोरोना का भय दूसरी तरफ सरकार का भीड़ जुटाने का फरमान कोविड नियमों की साफ अनदेखी होगी.

ये भी पढ़ें : PM Modi visit Himachal: हिमाचल प्रदेश के विकास में 27 दिसंबर महत्वपूर्ण दिन गिना जाएगा- प्रो. धूमल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.