शिमला: कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा के साथ उत्तर प्रदेश की पुलिस द्वारा किए दुर्व्यवहार को लेकर पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यूपी में जो जंगल राज चल रहा है उसका जल्द ही अंत होगा.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराधियों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहे हैं. साथ ही बीजेपी कांग्रेस नेताओं से डरी हुई है और उन्हें पुलिस द्वारा रोक कर उनके साथ दुर्व्यवहार कर रही है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब प्रियंका वाड्रा प्रभावित परिवारों से मिलने जा रही थीं, तो पुलिस ने उन्हें रोका और उनके साथ दुर्व्यवहार किया. जिसे कांग्रेस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी और बीजेपी सरकार की दमनकारी नीतियों का मुंहतोड़ जवाब देगी.
राठौर ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित देश भर में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और बर्बरता हो रही है, जो कि चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक तरफ बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देती है, वहीं, दूसरी तरफ उन्ही बेटियों पर पुलिस से लाठियां भी चलवा रही है.