ETV Bharat / city

आंकड़े जुटाने के लिए किया जा रहा टीकाकरण, बीजेपी में गुटबाजी हावी: कुलदीप राठौर

हिमाचल कांग्रेस अब विधानसभा चुनाव 2022 (assembly election 2022 ) की तैयारी में जुट गई है. यही वजह है कि कांग्रेस प्रदेश सरकार को घेरने में कोई मौका नहीं गंवाना चाहती है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (himachal congress president Kuldeep Rathore) ने कोविड वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. इसके साथ ही पीसीसी चीफ ने कहा है कि बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं.

Congress state president Kuldeep Rathore
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 4:16 PM IST

शिमला: प्रदेश सरकार द्वारा कोविड वैक्सीन के लिए महाअभियान शुरू किया गया है और एक सप्ताह में दोनों डोज लगाने का लक्ष्य पूरा करने का दावा किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस ने कोविड वैक्सीन (Covid Vaccination) पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (himachal congress president Kuldeep Rathore) ने आंकड़े जुटाने के लिए वैक्सीन लगाने के आरोप लगाए हैं.

पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर (PCC Chief Kuldeep Singh Rathore) ने कहा कि कोविड वैक्सीन लगाने में ये सरकार गंभीर नहीं है. प्रदेश और देश में वैक्सीन लगाई जा रही है, दोनों डोज लगे नहीं और लोगों को उसके मैसेज आ रहे हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सिर्फ आंकड़े और लक्ष्य पूरा करने के लिए खाना पूर्ति कर रहे हैं. कुलदीप राठौर ने कहा कि वाहवाही लूटने का प्रयास (PCC Chief on vaccination campaign) किया जा रहा है, लेकिन प्रदेश की जनता के सामने सारी सच्चाई आ रही है.

वीडियो.

वहीं, कुलदीप राठौर ने मुख्यमंत्री पर अधिकारियों पर मानसिक दबाव बनाने के आरोप लगाते हुए कहा कि चार साल तक मुख्यमंत्री काम नहीं कर पाए और अब उपचुनाव में हार मिलने के बाद अधिकारियों को कार्यों को पूरा करने के आदेश दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अधिकारियों पर मानसिक दबाव बनाया जा रहा है जबकि अब चुनावों के लिए समय कम बचा है और सब कार्य होना संभव नहीं है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने सीएम जयराम पर बोला हमला, दे डाली ये नसीहत

हिमाचल में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीति (Politics on assembly election 2022) तेज हो गई है. बीजेपी में पदाधिकारियों के इस्तीफे को लेकर कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं. इससे स्पष्ट हो रहा है कि बीजेपी में गुटबाजी (factionalism in BJP) खुल कर सामने आ रही है, जबकि बीजेपी कांग्रेस पर गुटबाजी के आरोप लगाती रहती है. कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ी है और पार्टी अगले साल विधानसभा चुनाव में भी एकजुट होकर उतरेगी और सत्ता में भी वापसी करेगी.

कुलदीप राठौर ने कहा कि ये सरकार किसान बागवानों के लिए गभीर नहीं है. बागवानों को कीटनाशक नहीं मिल रहे हैं और अब प्रदेश में खाद का संकट (Fertilizer crisis in state) खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बागवानों और किसानों को खाद तक मुहैया नहीं करवा पा रही है. उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द प्रदेश में किसानों और बागवानों को खाद मुहैया करवाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: कैसे पढ़ेंगे बच्चे? करसोग में सरकारी स्कूल का भवन ही नहीं, खुले में पढ़ाई करने को मजबूर 50 नौनिहाल

शिमला: प्रदेश सरकार द्वारा कोविड वैक्सीन के लिए महाअभियान शुरू किया गया है और एक सप्ताह में दोनों डोज लगाने का लक्ष्य पूरा करने का दावा किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस ने कोविड वैक्सीन (Covid Vaccination) पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (himachal congress president Kuldeep Rathore) ने आंकड़े जुटाने के लिए वैक्सीन लगाने के आरोप लगाए हैं.

पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर (PCC Chief Kuldeep Singh Rathore) ने कहा कि कोविड वैक्सीन लगाने में ये सरकार गंभीर नहीं है. प्रदेश और देश में वैक्सीन लगाई जा रही है, दोनों डोज लगे नहीं और लोगों को उसके मैसेज आ रहे हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सिर्फ आंकड़े और लक्ष्य पूरा करने के लिए खाना पूर्ति कर रहे हैं. कुलदीप राठौर ने कहा कि वाहवाही लूटने का प्रयास (PCC Chief on vaccination campaign) किया जा रहा है, लेकिन प्रदेश की जनता के सामने सारी सच्चाई आ रही है.

वीडियो.

वहीं, कुलदीप राठौर ने मुख्यमंत्री पर अधिकारियों पर मानसिक दबाव बनाने के आरोप लगाते हुए कहा कि चार साल तक मुख्यमंत्री काम नहीं कर पाए और अब उपचुनाव में हार मिलने के बाद अधिकारियों को कार्यों को पूरा करने के आदेश दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अधिकारियों पर मानसिक दबाव बनाया जा रहा है जबकि अब चुनावों के लिए समय कम बचा है और सब कार्य होना संभव नहीं है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने सीएम जयराम पर बोला हमला, दे डाली ये नसीहत

हिमाचल में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीति (Politics on assembly election 2022) तेज हो गई है. बीजेपी में पदाधिकारियों के इस्तीफे को लेकर कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं. इससे स्पष्ट हो रहा है कि बीजेपी में गुटबाजी (factionalism in BJP) खुल कर सामने आ रही है, जबकि बीजेपी कांग्रेस पर गुटबाजी के आरोप लगाती रहती है. कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ी है और पार्टी अगले साल विधानसभा चुनाव में भी एकजुट होकर उतरेगी और सत्ता में भी वापसी करेगी.

कुलदीप राठौर ने कहा कि ये सरकार किसान बागवानों के लिए गभीर नहीं है. बागवानों को कीटनाशक नहीं मिल रहे हैं और अब प्रदेश में खाद का संकट (Fertilizer crisis in state) खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बागवानों और किसानों को खाद तक मुहैया नहीं करवा पा रही है. उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द प्रदेश में किसानों और बागवानों को खाद मुहैया करवाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: कैसे पढ़ेंगे बच्चे? करसोग में सरकारी स्कूल का भवन ही नहीं, खुले में पढ़ाई करने को मजबूर 50 नौनिहाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.