शिमला: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में हर रोज कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने बीजेपी नेता के सचिवालय में कोरोना फैलाने को लेकर सरकार को घेरा है. उन्होंने इन नेताओं पर मामले दर्ज न करने पर सवाल खड़े किए हैं.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि जब तब्लीगी जमात के लोगों मे कोरोना संक्रमण फैला तो उनके खिलाफ सरकार ने मामले दर्ज किए. वहीं, अब बीजेपी नेता प्रदेश में कोरोना फैला रहे हैं तो उनके खिलाफ मामले दर्ज नहीं हो रहे. राठौर ने कहा कि कांग्रेस जब सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाती है तो उनके खिलाफ मामले दर्ज होते है जबकि सरकार लगातार समारोह कर सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ा रही हैं.
कुलदीप राठौर ने कहा कि सरकार कोरोना से निपटने में पूरी तरह नाकाम रही है. लोगों को राहत देने के बजाए सरकार ने कर लगाया. सरकार ने बस के किराये में बढ़ोतरी की है जिसकी वजह से कांग्रेस को सड़कों पर उतरना पड़ा. उन्होंने कहा कि सीएम बताए कि केंद्र ने 20 हजार करोड़ जारी किए, उसमें से हिमाचल को कितना हिस्सा मिला.
उन्होंने कहा कि सरकार हिमाचल में कोरोना काल में एकत्रित किए करोड़ों रुपये का लेखा जोखा जनता के सामने रखे. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना काल में लूट का अवसर ढूंढ रही है जिसका उदाहरण कारोना काल में हुए घोटाले हैं.
ये भी पढ़ें: अब लोगों को नहीं काटने पड़ेंगे परिवहन कार्यालय के चक्कर, शुरू हुई ऑनलाइन सेवा