ETV Bharat / city

SHIMLA: कोटशेरा कॉलेज के छात्रों द्वारा गेयटी थियेटर में दृश्यकला प्रदर्शनी का आयोजन - shimla news in hindi

राजधानी शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर (Gaiety Theatre shimla) में कोटशेरा कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा तीन दिवसीय दृश्यकला प्रदर्शनी का आयोजन (kotshera college students organize Visual Art Exhibition) किया जा रहा है. प्रदर्शनी का उद्घाटन निदेशक उच्चतर शिक्षा हिमाचल प्रदेश डॉ. अमर जीत कुमार शर्मा (Art Exhibition Inaugurated by Higher Education Director) द्वारा किया गया.

Visual Art Exhibition in Gaiety Theatre
दृश्यकला प्रदर्शनी
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 3:41 PM IST

शिमला: जवाहरलाल नेहरू राजकीय ललित कला महाविद्यालय चौड़ा मैदान (कोटशेरा) द्वारा गेयटी थियेटर (Gaiety Theatre shimla) शिमला में तीन दिवसीय दृश्यकला प्रदर्शनी का आयोजन (kotshera college students organize Visual Art Exhibition) किया जा रहा है. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मीना शर्मा (kotshera Principal Dr. Meena Sharma) ने बताया कि इस प्रदर्शनी में महाविद्यालय के चित्रकला, मूर्तिकला एवं अप्लाइड आर्ट विभाग के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई लगभग 150 से 200 कला कृतियां प्रदर्शित की गई हैं. उन्होंने बताया कि यह प्रदेश का एकमात्र ललित कला महाविद्यालय (State's only fine arts college) है तथा यहां पर कला के क्षेत्र के बहुत ही प्रतिभावान विद्यार्थी अध्ययनरत हैं.

प्राचार्य ने कहा कि प्रदर्शनी का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई उत्कृष्ट कला कृतियों को लोगों तक प्रदर्शित करना है. इस दृश्यकला प्रदर्शनी (Visual Art Exhibition in Gaiety Theatre) का उद्घाटन निदेशक उच्चतर शिक्षा हिमाचल प्रदेश डॉ. अमर जीत कुमार शर्मा (Art Exhibition Inaugurated by Higher Education Director) द्वारा किया गया.

वीडियो.

डॉ. मीना शर्मा ने कहा कि यह प्रदेश का एक मात्र फाइन आर्ट कॉलेज है और कॉलेज के छात्रों द्वारा ही यह प्रदर्शनी लगाई गई है. उन्होंने कहा की सभी छात्रों ने बेहतरीन आर्टवर्क इस प्रदर्शनी में अपनी पेंटिंग के माध्य्म से दिखाया है. उन्होंने कहा कि जब तक कला को प्रदर्शित नहीं किया जाता तब तक उस कला के आयाम को हासिल नही किया जा सकता जिसके लिए एक कलाकार इतनी मेहनत करता है.

उन्होंने कहा कि कला एक पेंटिंग नहीं है बल्कि एक कलाकार की सोच भी है. जिसे वह पेंटिंग के माध्य्म से लोगो के सामने प्रस्तुत करते हैं. उनका कहना था कि बच्चों का यह हुनर सभी को पसंद आ रहा है. उन्होंने बताया कि हर बच्चे में कला छुपी होती है सभी बच्चे स्पोर्ट्स में नहीं फिट होते कई बच्चों का हुनर पेंटिंग के माध्यम से भी सामने आता है उनका प्रयास है कि हर बच्चे में छुपी हुई प्रतिभा बाहर आए और उसे अपने जीवन में उपयोग कर सके. डॉ. मीना शर्मा ने बताया कि अब आर्ट्स में भी बेहतर करियर की संभावनाएं है और कलाकारों की पेंटिंग हाथों हाथ बिक रही है.

ये भी पढ़ें: OMICRON ALERT IN HIMACHAL: विदेश से बिलासपुर पहुंचे 28 लोग, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

शिमला: जवाहरलाल नेहरू राजकीय ललित कला महाविद्यालय चौड़ा मैदान (कोटशेरा) द्वारा गेयटी थियेटर (Gaiety Theatre shimla) शिमला में तीन दिवसीय दृश्यकला प्रदर्शनी का आयोजन (kotshera college students organize Visual Art Exhibition) किया जा रहा है. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मीना शर्मा (kotshera Principal Dr. Meena Sharma) ने बताया कि इस प्रदर्शनी में महाविद्यालय के चित्रकला, मूर्तिकला एवं अप्लाइड आर्ट विभाग के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई लगभग 150 से 200 कला कृतियां प्रदर्शित की गई हैं. उन्होंने बताया कि यह प्रदेश का एकमात्र ललित कला महाविद्यालय (State's only fine arts college) है तथा यहां पर कला के क्षेत्र के बहुत ही प्रतिभावान विद्यार्थी अध्ययनरत हैं.

प्राचार्य ने कहा कि प्रदर्शनी का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई उत्कृष्ट कला कृतियों को लोगों तक प्रदर्शित करना है. इस दृश्यकला प्रदर्शनी (Visual Art Exhibition in Gaiety Theatre) का उद्घाटन निदेशक उच्चतर शिक्षा हिमाचल प्रदेश डॉ. अमर जीत कुमार शर्मा (Art Exhibition Inaugurated by Higher Education Director) द्वारा किया गया.

वीडियो.

डॉ. मीना शर्मा ने कहा कि यह प्रदेश का एक मात्र फाइन आर्ट कॉलेज है और कॉलेज के छात्रों द्वारा ही यह प्रदर्शनी लगाई गई है. उन्होंने कहा की सभी छात्रों ने बेहतरीन आर्टवर्क इस प्रदर्शनी में अपनी पेंटिंग के माध्य्म से दिखाया है. उन्होंने कहा कि जब तक कला को प्रदर्शित नहीं किया जाता तब तक उस कला के आयाम को हासिल नही किया जा सकता जिसके लिए एक कलाकार इतनी मेहनत करता है.

उन्होंने कहा कि कला एक पेंटिंग नहीं है बल्कि एक कलाकार की सोच भी है. जिसे वह पेंटिंग के माध्य्म से लोगो के सामने प्रस्तुत करते हैं. उनका कहना था कि बच्चों का यह हुनर सभी को पसंद आ रहा है. उन्होंने बताया कि हर बच्चे में कला छुपी होती है सभी बच्चे स्पोर्ट्स में नहीं फिट होते कई बच्चों का हुनर पेंटिंग के माध्यम से भी सामने आता है उनका प्रयास है कि हर बच्चे में छुपी हुई प्रतिभा बाहर आए और उसे अपने जीवन में उपयोग कर सके. डॉ. मीना शर्मा ने बताया कि अब आर्ट्स में भी बेहतर करियर की संभावनाएं है और कलाकारों की पेंटिंग हाथों हाथ बिक रही है.

ये भी पढ़ें: OMICRON ALERT IN HIMACHAL: विदेश से बिलासपुर पहुंचे 28 लोग, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.