किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के प्रवेश द्वार पर गुरुवार से पर्यटकों को किन्नौर प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. इसकी पुष्टि उपायुक्त किन्नौर गोपालचन्द ने की है. उन्होंने पर्यटकों से अपील भी की है कि अब गुरुवार से पर्यटक किन्नौर की ओर आने से फिलहाल एहतियात बरतें.
देश मे कोरोना वायरस के बढ़ते खौफ के चलते जिला प्रशासन ने सबके स्वास्थ्य को देखते हुए यह फैसला ले लिया है. डीसी किन्नौर ने कहा कि जिला किन्नौर में भी अब प्रशासन ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए किन्नौर प्रवेश द्वार चौरा में गुरुवार से डॉक्टरों की टीम व पुलिस की तैनाती के आदेश जारी किए है और नेपाली मूल के मजदूरों को थर्मल स्कैनिंग करने के बाद ही किन्नौर में प्रवेश दिया जाएगा.
वहीं, पर्यटकों के लिए किन्नौर आने पर फिलहाल तब तक प्रतिबंध रहेगा, जबतक कोरोना वायरस पर प्रदेश सरकार के कोई नए आदेश नहीं आ जाते.
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन ने अब गुरुवार से एटीएम, पब्लिक प्लेस, बस, कार्यालयों में भी सेनिटाइजर के छिड़काव के लिए सभी लोगों को आदेश दे दिए हैं जिससे इस तरह के संक्रमण से बचाव के साथ स्वछता भी बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के लिए NDRF की एक बटालियन स्वीकृत, आपदा राहत कोष में मिलेंगे 454 करोड़