ETV Bharat / city

प्रदेश के CM हैं हवाई मुख्यमंत्री, जमीन पर उतरकर नहीं समझते जनता की पीड़ा- जगत सिंह नेगी

author img

By

Published : Nov 22, 2021, 8:40 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 10:16 PM IST

किन्नौर विधानसभा क्षेत्र (Kinnaur Assembly Constituency) से कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी (Congress MLA Jagat Singh Negi) ने जयराम सरकार (jairam Government) पर जमकर निशान साधा है. जगत नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जनजातीय क्षेत्रों का क्या विकास करेंगे, उनके पास जनजातीय क्षेत्र के लोगों के लिए समय ही नहीं है.

kinnaur mla jagat singh negi
किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

किन्नौर: रिकांगपिओ में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी (Kinnaur MLA Jagat Singh Negi) ने जयराम सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जयराम कि सरकार द्वारा पिछले चार सालों में प्रदेश में कुछ भी कार्य नहीं किया है जिससे कि प्रदेश के लोग इस सरकार को याद करे. उन्होंने कहा कि इससे पहले जो भी प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं उनको लोग कुछ अच्छे कार्यों के लिए याद करते हैं और ये एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने प्रदेश के साथ साथ जनजातीय क्षेत्र के विकास के लिए कुछ भी कार्य नहीं किया है.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) का नाम काले अक्षरों में लिखा जाएगा, उन्होंने जब भी किन्नौर जिले का दौरा किया तो वो हेलीकाॅप्टर से किया. ऐसे में उन्हें हेलीकाॅप्टर वाले मुख्यमंत्री के नाम से जाना जाएगा. हाल ही में इन्होंने जो किन्नौर का दौरा किया है, उसमें भीड़ जुटाने के लिए रात्यस्तरीय जनजातीय क्राफ्ट मेले (National Level Tribal Craft Fair) का आयोजन किया गया, जिसमें जनजातीय क्षेत्र के लिए कुछ भी नहीं है. ये भी एक रिकॉर्ड रहेगा कि ये पहले एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो सड़क के रास्ते से जनजातीय क्षेत्रों (tribal areas) में नहीं आए हैं. ऐसा मुख्यमंत्री जनजातीय क्षेत्रों का क्या विकास करेंगे, उनके पास जनजातीय क्षेत्र के लोगों के लिए समय ही नहीं है.

वीडियो.

ये भी पढ़ें: सर्दियों के मौसम में घूमने का मन बना रहे हैं तो हिमाचल के इन डेस्टिनेशन की कर सकते हैं सैर

जगत सिंह नेगी ने कहा कि रिकांगपिओ में राज्य स्तरीय क्राफ्ट मेले (State Level Craft Fair in Reckong Peo) के नाम से मनाया जाने वाला कार्यक्रम का समय ठीक नहीं है और प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र के अधिकतर लोग इस क्राफ्ट मेले में नहीं आए और न ही मेले में व्यापारियों का अच्छा व्यापार हो रहा है. इस मेले के लिए केंद्र सरकार द्वारा 30 लाख की राशि जिला किन्नौर प्रशासन को दिया गया है, लेकिन यह मेला केवल राजनीतिक मंच बनकर रह गया है, जहां केवल भाजपा के नेता और भाजपा के कार्यकर्ता नारेबाजी करते देखे गए जो सरकारी कार्यक्रमों में बिल्कुल भी सही नहीं है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में नहीं था कृषि कानूनों का असर, यहां मजबूत है मंडी व्यवस्था- वीरेंद्र कंवर

किन्नौर: रिकांगपिओ में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी (Kinnaur MLA Jagat Singh Negi) ने जयराम सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जयराम कि सरकार द्वारा पिछले चार सालों में प्रदेश में कुछ भी कार्य नहीं किया है जिससे कि प्रदेश के लोग इस सरकार को याद करे. उन्होंने कहा कि इससे पहले जो भी प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं उनको लोग कुछ अच्छे कार्यों के लिए याद करते हैं और ये एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने प्रदेश के साथ साथ जनजातीय क्षेत्र के विकास के लिए कुछ भी कार्य नहीं किया है.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) का नाम काले अक्षरों में लिखा जाएगा, उन्होंने जब भी किन्नौर जिले का दौरा किया तो वो हेलीकाॅप्टर से किया. ऐसे में उन्हें हेलीकाॅप्टर वाले मुख्यमंत्री के नाम से जाना जाएगा. हाल ही में इन्होंने जो किन्नौर का दौरा किया है, उसमें भीड़ जुटाने के लिए रात्यस्तरीय जनजातीय क्राफ्ट मेले (National Level Tribal Craft Fair) का आयोजन किया गया, जिसमें जनजातीय क्षेत्र के लिए कुछ भी नहीं है. ये भी एक रिकॉर्ड रहेगा कि ये पहले एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो सड़क के रास्ते से जनजातीय क्षेत्रों (tribal areas) में नहीं आए हैं. ऐसा मुख्यमंत्री जनजातीय क्षेत्रों का क्या विकास करेंगे, उनके पास जनजातीय क्षेत्र के लोगों के लिए समय ही नहीं है.

वीडियो.

ये भी पढ़ें: सर्दियों के मौसम में घूमने का मन बना रहे हैं तो हिमाचल के इन डेस्टिनेशन की कर सकते हैं सैर

जगत सिंह नेगी ने कहा कि रिकांगपिओ में राज्य स्तरीय क्राफ्ट मेले (State Level Craft Fair in Reckong Peo) के नाम से मनाया जाने वाला कार्यक्रम का समय ठीक नहीं है और प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र के अधिकतर लोग इस क्राफ्ट मेले में नहीं आए और न ही मेले में व्यापारियों का अच्छा व्यापार हो रहा है. इस मेले के लिए केंद्र सरकार द्वारा 30 लाख की राशि जिला किन्नौर प्रशासन को दिया गया है, लेकिन यह मेला केवल राजनीतिक मंच बनकर रह गया है, जहां केवल भाजपा के नेता और भाजपा के कार्यकर्ता नारेबाजी करते देखे गए जो सरकारी कार्यक्रमों में बिल्कुल भी सही नहीं है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में नहीं था कृषि कानूनों का असर, यहां मजबूत है मंडी व्यवस्था- वीरेंद्र कंवर

Last Updated : Nov 22, 2021, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.