किन्नौरः जिला में कोरोना वायरस के एतिहात पर धारा 144 लगाई गई है. ऐसे में रोजाना नए - नए कानून लागू किये जा रहे है. साथ ही प्रदेश सरकार के नियमों की पालना भी किये जा रहे है और अब किंन्नौर में लोगो को बाजार में खरीदारी का समय शनिवार को एक बार फिर से बदला गया है. जिसमें अब लोगों को सिर्फ 3 घण्टे का समय रोजमर्रा के सामान की खरीदारी के लिए मिला है.
इस बारे में डीएम गोपालचन्द ने कहा कि 24 मार्च को प्रदेश में लॉकडाउन के बाद जिला में भी लोगों के रोजाना खरीदारी की समयसारणी में सुविधा अनुसार कई बार बदलाव किये गए है. इससे पूर्व लोगों को 5 घण्टे खरीदारी के लिए मिलते थे और इस अवधि में लोग बिना वजह भी बाजार में घूम रहे थे.
जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने का खतरा अधिक दिख रहा था. जिसको देखते हुए अब इस अवधि को 3 घंटे के लिए कर दिया गया है और लोगों को खरीदारी के लिए सुबह 10 बजे से 1 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.
जिसमें एक घर से एक ही व्यक्ति सामान खरीदारी के लिए घर से बाहर निकल सकता है.बता दें कि जिला में इससे पूर्व के समय मे काफी लंबे सावधि थी इस दौरान एक ही घर से दो लोग बाजार में सामान खरीददारी के बहाने घूमते दिख रहे थे. जिसको देखते हुए डीएम किन्नौर ने सख्ती बरती है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना को लेकर मन में उठ रहे हैं सवाल, तो जरूर देखें ये वीडियो