ETV Bharat / city

किन्नौर में अब तक कोरोना के 2 मामले आए सामने, 644 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव - जिला दण्डाधिकारी गोपालचन्द

किन्नौर में अब तक कोरोना संक्रमण के दो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और एक 10 साल की बच्ची के सैंपल को जांच के लिए दोबारा लिया गया है. जिला में अब तक कुल 647 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें 644 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

Two  corona positive corona cases in kinnaur
गोपालचन्द,दण्डाधिकारी किन्नौर
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 7:39 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में अब तक कोरोना संक्रमण के दो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और एक 10 साल की बच्ची के सैंपल को जांच के लिए दोबारा लिया गया है. जिला में अब तक कुल 647 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें 644 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

इस विषय पर जिला दण्डाधिकारी गोपालचन्द कहना है कि जिला किन्नौर में दो कोरोना मरीजों के आने के बाद प्रशासन सख्ती से काम कर रहा है. दोनों कोरोना मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है, अब तक किन्नौर में 647 लोगों में 644 लोगों के सैंपल निगेटिव पाए गए हैं. जो एक राहत भरी खबर है, जिसमें दो पॉजिटिव, एक मामला रिपीट के लिए भेजा.

सोमवार को 45 लोगों के कोविड सैंपल लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट मंगलवार शाम तक आने की संभावना है. उन्होंने कहा कि अब तक जितने भी सैंपल लिए गए है उनमें से इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन के साथ होम क्वारंटाइन में रहने वाले लोग भी शामिल हैं.

वीडियो रिपोर्ट

जिला किन्नौर में अब तक दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद लोग सतर्क दिख रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, सफाई कर्मचारी दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वहीं, जिला किन्नौर में अभी भी बाहरी जिलों व राज्यों से लोगों का आना जारी हैं. इन सभी लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं और 14 दिन के इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद घर भेजा जा रहा है.

बता दें कि हिमाचल में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की आंकड़ा 414 पहुंच चुकी है, जिसमें 222 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, 5 लोगों की मौत हो चुकी है.

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में अब तक कोरोना संक्रमण के दो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और एक 10 साल की बच्ची के सैंपल को जांच के लिए दोबारा लिया गया है. जिला में अब तक कुल 647 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें 644 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

इस विषय पर जिला दण्डाधिकारी गोपालचन्द कहना है कि जिला किन्नौर में दो कोरोना मरीजों के आने के बाद प्रशासन सख्ती से काम कर रहा है. दोनों कोरोना मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है, अब तक किन्नौर में 647 लोगों में 644 लोगों के सैंपल निगेटिव पाए गए हैं. जो एक राहत भरी खबर है, जिसमें दो पॉजिटिव, एक मामला रिपीट के लिए भेजा.

सोमवार को 45 लोगों के कोविड सैंपल लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट मंगलवार शाम तक आने की संभावना है. उन्होंने कहा कि अब तक जितने भी सैंपल लिए गए है उनमें से इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन के साथ होम क्वारंटाइन में रहने वाले लोग भी शामिल हैं.

वीडियो रिपोर्ट

जिला किन्नौर में अब तक दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद लोग सतर्क दिख रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, सफाई कर्मचारी दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वहीं, जिला किन्नौर में अभी भी बाहरी जिलों व राज्यों से लोगों का आना जारी हैं. इन सभी लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं और 14 दिन के इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद घर भेजा जा रहा है.

बता दें कि हिमाचल में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की आंकड़ा 414 पहुंच चुकी है, जिसमें 222 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, 5 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.