किन्नौर: भाजपा किन्नौर के नवनियुक्त अध्यक्ष शमशेर हारा ने रविवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत की. शमशेर सिंह हारा ने भरोसा जताने के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का शुक्रिया जताते हुए कहा कि सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि किन्नौर के पुराने कार्यकर्ताओं के साथ आगामी संगठन की रणनीति बनाकर काम करेंगे. साथ ही जिला भाजपा संगठन को मजबूत करेंगे और समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर संगठन में नए सदस्य बनाने का अभियान भी चलाएंगे.
बता दें कि पिछले कई महीनों से जिला अध्यक्ष की दौड़ में किन्नौर के बड़े-बड़े दिग्गज थे, लेकिन प्रदेश भाजपा के हाईकमान ने जिला भाजपा के युवा चेहरा शमशेर हारा पर भरोसा जताते हुए अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी. जानकारी के अनुसार जिला भाजपा में गुटबाजी की भी खबरें सामने आते रहती है, लेकिन अब अध्यक्ष पद पर शमशेर हारा की ताजपोशी के बाद गुटबाजी खत्म होते दिख रही है.
ये भी पढ़ें: