ETV Bharat / city

टीटीआर के समीप पहाड़ी से गिरे पत्थर, आधा घंटा बंद रहा NH-5

author img

By

Published : Aug 14, 2021, 10:19 PM IST

कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर टीटीआर के पास पहाड़ से पत्थर गिरने से आवाजाही कुछ देर बाधित रही. इसकी सूचना पुलिस द्वारा फोरलेन निर्माण कंपनी को दी गई. जिसके बाद फोरलाइन कंपनी की टीमें मौके पर पहुंची और पत्थरों को हटाने का कार्य शुरू किया.

शिमला
शिमला

कसौली/धर्मपुर: कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर टीटीआर के पास पहाड़ से पत्थर गिरने के बाद आधा घंटा आवाजाही बाधित रही. इस कारण सड़क पर दोनों ओर वाहनों के पहिए थम गए. सड़क पर वाहनों की रफ्तार थम जाने के चलते जाम की स्थिति बन गई. फोरलेन निर्माण कंपनी की टीमों ने युद्धस्तर पर कार्य कर सड़क से मलबा हटाया और एनएच को शुरू किया, लेकिन जाम अधिक होने के कारण पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. गनीमत यह रही कि ट्रैफिक को समयानुसार पुलिस ने रोक लिया.

जानकारी के अनुसार परवाणू के टीटीआर चौक के पास बारिश के बाद पहाड़ से रात को सवा 7 बजे करीब पत्थर गिरना शुरू हुए. इसकी सूचना पुलिस द्वारा फोरलेन निर्माण कंपनी को दी गई. जिसके बाद फोरलाइन कंपनी की टीमें मौके पर पहुंची और पत्थरों को हटाने का कार्य शुरू किया. करीब रात 8 बजे तक कंपनी ने सड़क पर से पत्थरों को हटाया.

बताया जा रहा है कि जहां पर पत्थर गिरे हैं, उस जगह पर फोरलेन निर्माण कंपनी द्वारा कार्य किया जा रहा है. जिसके चलते यहां पर सड़क वनवे है. डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने बताया कि टीटीआर चौक के समीप सड़क से पत्थर गिर गए थे. जिस कारण आवाजाही को रोका गया था. मलबा हटाकर सड़क यातायात के लिए बहाल किया गया.


ये भी पढ़ें:शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर हुई बारिश, रविवार को इन तीन जिलों में रहेगा येलो अलर्ट

कसौली/धर्मपुर: कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर टीटीआर के पास पहाड़ से पत्थर गिरने के बाद आधा घंटा आवाजाही बाधित रही. इस कारण सड़क पर दोनों ओर वाहनों के पहिए थम गए. सड़क पर वाहनों की रफ्तार थम जाने के चलते जाम की स्थिति बन गई. फोरलेन निर्माण कंपनी की टीमों ने युद्धस्तर पर कार्य कर सड़क से मलबा हटाया और एनएच को शुरू किया, लेकिन जाम अधिक होने के कारण पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. गनीमत यह रही कि ट्रैफिक को समयानुसार पुलिस ने रोक लिया.

जानकारी के अनुसार परवाणू के टीटीआर चौक के पास बारिश के बाद पहाड़ से रात को सवा 7 बजे करीब पत्थर गिरना शुरू हुए. इसकी सूचना पुलिस द्वारा फोरलेन निर्माण कंपनी को दी गई. जिसके बाद फोरलाइन कंपनी की टीमें मौके पर पहुंची और पत्थरों को हटाने का कार्य शुरू किया. करीब रात 8 बजे तक कंपनी ने सड़क पर से पत्थरों को हटाया.

बताया जा रहा है कि जहां पर पत्थर गिरे हैं, उस जगह पर फोरलेन निर्माण कंपनी द्वारा कार्य किया जा रहा है. जिसके चलते यहां पर सड़क वनवे है. डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने बताया कि टीटीआर चौक के समीप सड़क से पत्थर गिर गए थे. जिस कारण आवाजाही को रोका गया था. मलबा हटाकर सड़क यातायात के लिए बहाल किया गया.


ये भी पढ़ें:शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर हुई बारिश, रविवार को इन तीन जिलों में रहेगा येलो अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.