नई दिल्ली: Reserve Bank of India में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका है. दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक ने आरबीआई असिस्टेंट भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए आरबीआई इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांग रही है.
बता दें कि आरबीआई द्वारा जारी नोटिफिकेशन में 950 वैकेंसी होने की सूचना दी गई है. यह वैकेंसी पश्चिम, दक्षिण, उत्तर और पूर्व क्षेत्र से भरी जा सकती है. नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवार आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.ऑनलाइन आवेदन 17 फरवरी 2022 से शुरू होंगे, जबकि आखिरी तारीख 2 मार्च 2022 है.
नीचे महत्वपूर्ण तिथियां दी गई हैं.
कैसे होगा आवेदन: आरबीआई असिस्टेंट भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के अनुसार, योग्य आवेदकों का चयन कई चरणों की प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इनमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और उसके बाद भाषा प्रवीणता परीक्षा (एलपीटी) शामिल है. प्रीलिम्स में क्वालिफाई करने वालों को मुख्य परीक्षा और फिर लैंग्वेज टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 08 मार्च 2022 तक है. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन नीचे देख सकते हैं.
आइये क्या-क्या योग्यता आवश्यक है, जानें:
कैसे करें अप्लाई: भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार को आधिकारि वेबसाइट पर विजिट करना होगा. ध्यान रहे उम्मीदवार को आवेदन की सारी प्रक्रिया 8 मार्च 2022 से पूर्व ही पूर्ण करनी होगी.
यहां पढ़िए अप्लाई करने की प्रक्रिया: