ETV Bharat / city

जेबीटी प्रशिक्षुओं का क्रमिक अनशन खत्म, मुख्यमंत्री ने दिया ये आश्वासन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आश्वासन के बाद जेबीटी प्रशिक्षुओं का क्रमिक अनशन खत्म हो गई है. संयुक्त मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ (Himachal Pradesh Teachers Association) के प्रांत महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर की अध्यक्षता में सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला और उनके समक्ष अपनी मांगें रखी. इस दौरान सीएम ने संबंधित अधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए.

JBT Trainee Himachal
जेबीटी प्रशिक्षु हिमाचल
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 8:33 PM IST

शिमला: जेबीटी प्रशिक्षुओं की लंबित मांगों लेकर (JBT trainees end their gradual fast) क्रमिक अनशन पर बैठे जेबीटी व डीइएलइडी संयुक्त मोर्चा का संघर्ष मुख्यमंत्री से आश्वासन मिलने के साथ खत्म हो गया है. संयुक्त मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ (Himachal Pradesh Teachers Association) के प्रांत महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से ओकओवर में मिला.

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मुख्य मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए. वहीं, मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद जेबीटी व डीइएलइडी संयुक्त मोर्चा ने अनशन खत्म करने का फैसला लिया.

दरअसल जेबीटी परिणाम जल्द घोषित करने, नए कमिशन और बैच वाइस भर्ती को वर्तमान आर एंड पी रूल से निकालने और बैच वाइस भर्ती करने की मांग को लेकर जेबीटी व डीइएलइडी संयुक्त मोर्चा (JBT and DELED United Front) के सदस्य बीते चार दिनो से प्राम्भिक शिक्षा निर्देशालय के बाहर क्रमिक अनशन पर बैठे थे. सोमवार को मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद शिक्षा निदेशक प्राथमिक ने क्रमिक अनशन पर बैठे सदस्यों को जूस पीला कर उनका अनशन तोडा.

संयुक्त मोर्चा ने कहना है कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद उन्होंने क्रमिक अनशन तोडा है. मोर्चा ने मांग उठाई की जल्द उनकी मांगों को लेकर अधिसूचना जारी की जाए, ताकि प्रदेश के हजारों जेबीटी प्रशिक्षुओं को न्याय मिल सके. बता दें कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर अनशन पर बैठे प्रशिक्षुओं से धरना स्थल पर जाकर मिले थे और उनकी समस्याएं भी सुनी थी. उन्होंने इस विषय पर शिक्षा सचिव और मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया था, जिसके बाद यह सकारात्मक परिणाम सामने आया है.

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम प्रो. धूमल ने टौणी देवी सिविल अस्पताल में एम्बुलेंस सेवा का किया शुभारंभ

शिमला: जेबीटी प्रशिक्षुओं की लंबित मांगों लेकर (JBT trainees end their gradual fast) क्रमिक अनशन पर बैठे जेबीटी व डीइएलइडी संयुक्त मोर्चा का संघर्ष मुख्यमंत्री से आश्वासन मिलने के साथ खत्म हो गया है. संयुक्त मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ (Himachal Pradesh Teachers Association) के प्रांत महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से ओकओवर में मिला.

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मुख्य मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए. वहीं, मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद जेबीटी व डीइएलइडी संयुक्त मोर्चा ने अनशन खत्म करने का फैसला लिया.

दरअसल जेबीटी परिणाम जल्द घोषित करने, नए कमिशन और बैच वाइस भर्ती को वर्तमान आर एंड पी रूल से निकालने और बैच वाइस भर्ती करने की मांग को लेकर जेबीटी व डीइएलइडी संयुक्त मोर्चा (JBT and DELED United Front) के सदस्य बीते चार दिनो से प्राम्भिक शिक्षा निर्देशालय के बाहर क्रमिक अनशन पर बैठे थे. सोमवार को मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद शिक्षा निदेशक प्राथमिक ने क्रमिक अनशन पर बैठे सदस्यों को जूस पीला कर उनका अनशन तोडा.

संयुक्त मोर्चा ने कहना है कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद उन्होंने क्रमिक अनशन तोडा है. मोर्चा ने मांग उठाई की जल्द उनकी मांगों को लेकर अधिसूचना जारी की जाए, ताकि प्रदेश के हजारों जेबीटी प्रशिक्षुओं को न्याय मिल सके. बता दें कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर अनशन पर बैठे प्रशिक्षुओं से धरना स्थल पर जाकर मिले थे और उनकी समस्याएं भी सुनी थी. उन्होंने इस विषय पर शिक्षा सचिव और मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया था, जिसके बाद यह सकारात्मक परिणाम सामने आया है.

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम प्रो. धूमल ने टौणी देवी सिविल अस्पताल में एम्बुलेंस सेवा का किया शुभारंभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.