शिमलाः जन कल्याण समिति मांझू पलोग राहू का एक प्रतिनिधि मंडल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सुरेश कश्यप से प्रदेश कार्यालय दीप कमल चक्कर शिमला में मिला. प्रतिनिधिमंडल ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप को अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया और अपनी मांगों से जुड़ा एक ज्ञापन भी उन्हें सौंपा.
प्रतिनिधि मंडल की अध्यक्षता जन कल्याण समिति के महासचिव कृष्ण चंद्र शर्मा ने की. उन्होंने बताया कि पलोग पंचायत अर्की से मंजू गांव तक जाने वाले रास्ते पर कमेटी स्वयं ही कचरा फेंक देती है. इससे वहां की जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में मेट्रो नाला में सीवरेज की समस्या भी है. इससे यहां बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है. समिति ने मांग करते हुए कहा कि मटरू नाला में एक चेक डैम लगाया जाए जिससे जनता आने वाले समय में सुरक्षित रहे.
साथ ही समिति ने बथालंग से पलोग तक का संपर्क मार्ग को पीडब्ल्यूडी के हवाले करने की मांग भी उजागर की ताकि इस रास्ते का रख रखाव वाले समय में पीडब्ल्यूडी विभाग करे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सुरेश कश्यप ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि इन सभी समस्याओं पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- उद्योग मंत्री ने मरीजों के जख्मों पर लगाया 'मरहम', बांटे चेक
ये भी पढ़ें- आत्मनिर्भर भारत! ज्वाली के सुनील दत्त मशरूम उत्पादन से दे रहे लोगों को रोजगार