ETV Bharat / city

PM Kisan Samman Nidhi: आज शिमला से 21 हजार करोड़ की 11वीं किस्त जारी करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिमला में रोड शो (Narendra Modi Shimla Tour) करेंगे. उसके बाद रिज मैदान पर 'गरीब कल्याण सम्मेलन' कार्यक्रम में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. सीएम जयराम ठाकुर ने (jairam thakur press conference) बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. वहीं, इस दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वी क़िस्त जारी करेंगे.

नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : May 30, 2022, 11:12 AM IST

Updated : May 31, 2022, 9:52 AM IST

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिमला (Narendra Modi Shimla Tour) में होंगे. जहां केंद्र में भाजपा सरकार के 8 साल पूरे होने पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा. बीते सोमवार को हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से (jairam thakur press conference) बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी साझा की थी.

पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त होगी जारी- पीएम मोदी शिमला (PM Modi Shimla Tour) में आयोजित कार्यक्रम से ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 11वीं किस्त जारी करेंगे. इस किस्त में कुल 21 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे. सीएम जयराम ठाकुर ने इस बात की जानकारी दी.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर.

गौरतलब है कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों के खाते में सालाना 6000 रुपये ट्रांसफर करती है. हर चार महीने के अंतराल में 2000 रुपये की किस्त लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर होती है. अब तक किसान सम्मान निधि की 10 किस्तें लाभार्थी किसानों तक पहुंच चुकी हैं और 31 मई को 11वीं किस्त दी जाएगी.

शिमला में मेगा इवेंट- केंद्र में बीजेपी सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर शिमला में आयोजित कार्यक्रम को गरीब कल्याण सम्मेलन का नाम दिया गया है. जिसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी वर्चुअली जुड़ेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी 16 केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद भी करेंगे. इस कार्यक्रम में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी वर्चअली जुड़ेंगे और देश के कई जिलों में इस मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा. सीएम जयराम ठाकुर की ओर से दावा किया गया कि देशभर में करीब 17 लाख लोग इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे, जबकि 50 हजार लोग हिमाचल प्रदेश से इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहेंगे.

शिमला में पीएम मोदी का रोड शो और जनसभा- शिमला दौरे के दौरान पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसमें रोड शो और शिमला के रिज मैदान पर जनसभा भी शामिल रहेंगे. पीएम मोदी सुबह करीब 10.30 बजे शिमला के अनाडेल हेलीपेड पहुंचेंगे. इसके बाद पीएम मोदी सीटीओ से रानी झांसी पार्क तक करीब एक किलोमीटर का रोड शो (PM Modi Road Show in Shimla) करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी अपने वाहन से ही लोगों का अभिवादन स्वीकर करेंगे. इसके बाद सुबह करीब 10.50 मिनट पर पीएम मोदी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर पहुंचेंगे. जहां केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से बात करेंगे, कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस दौरान वर्चुअली जुड़ेंगे. इसके बाद पीएम मोदी रिज मैदान पर ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

बीजेपी ने घर-घर जाकर दिया है न्योता- गौरतलब है कि पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए बीजेपी नेताओं ने शिमला में घर-घर पहुंचकर लोगों को न्योता दिया है. खुद सीएम जयराम ठाकुर से लेकर कैबिनेट मंत्री, बीजेपी के प्रभारी, सहप्रभारी से लेकर पार्षदों और कई पदाधिकारियों तक ने घर-घर जाकर लोगों को पीएम मोदी के कार्यक्रम का न्योता दिया है.

सीएम जयराम ने की पीएम की तारीफ- सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम के शिमला आगमन (PM Modi in Himachal) पर खुशी जताते हुए कहा कि पीएम मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर कहते हैं क्योंकि उनका हिमाचल से विशेष नाता है. वो लंबे वक्त तक हिमाचल के प्रभारी रहे हैं. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हिमाचल को एम्स से लेकर अटल टनल जैसी कई सौगातें मिली हैं.

ये भी पढ़ें : PM MODI RALLY IN SHIMLA: सीएम जयराम ने जनता को दिया प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने का न्योता

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिमला (Narendra Modi Shimla Tour) में होंगे. जहां केंद्र में भाजपा सरकार के 8 साल पूरे होने पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा. बीते सोमवार को हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से (jairam thakur press conference) बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी साझा की थी.

पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त होगी जारी- पीएम मोदी शिमला (PM Modi Shimla Tour) में आयोजित कार्यक्रम से ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 11वीं किस्त जारी करेंगे. इस किस्त में कुल 21 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे. सीएम जयराम ठाकुर ने इस बात की जानकारी दी.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर.

गौरतलब है कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों के खाते में सालाना 6000 रुपये ट्रांसफर करती है. हर चार महीने के अंतराल में 2000 रुपये की किस्त लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर होती है. अब तक किसान सम्मान निधि की 10 किस्तें लाभार्थी किसानों तक पहुंच चुकी हैं और 31 मई को 11वीं किस्त दी जाएगी.

शिमला में मेगा इवेंट- केंद्र में बीजेपी सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर शिमला में आयोजित कार्यक्रम को गरीब कल्याण सम्मेलन का नाम दिया गया है. जिसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी वर्चुअली जुड़ेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी 16 केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद भी करेंगे. इस कार्यक्रम में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी वर्चअली जुड़ेंगे और देश के कई जिलों में इस मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा. सीएम जयराम ठाकुर की ओर से दावा किया गया कि देशभर में करीब 17 लाख लोग इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे, जबकि 50 हजार लोग हिमाचल प्रदेश से इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहेंगे.

शिमला में पीएम मोदी का रोड शो और जनसभा- शिमला दौरे के दौरान पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसमें रोड शो और शिमला के रिज मैदान पर जनसभा भी शामिल रहेंगे. पीएम मोदी सुबह करीब 10.30 बजे शिमला के अनाडेल हेलीपेड पहुंचेंगे. इसके बाद पीएम मोदी सीटीओ से रानी झांसी पार्क तक करीब एक किलोमीटर का रोड शो (PM Modi Road Show in Shimla) करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी अपने वाहन से ही लोगों का अभिवादन स्वीकर करेंगे. इसके बाद सुबह करीब 10.50 मिनट पर पीएम मोदी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर पहुंचेंगे. जहां केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से बात करेंगे, कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस दौरान वर्चुअली जुड़ेंगे. इसके बाद पीएम मोदी रिज मैदान पर ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

बीजेपी ने घर-घर जाकर दिया है न्योता- गौरतलब है कि पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए बीजेपी नेताओं ने शिमला में घर-घर पहुंचकर लोगों को न्योता दिया है. खुद सीएम जयराम ठाकुर से लेकर कैबिनेट मंत्री, बीजेपी के प्रभारी, सहप्रभारी से लेकर पार्षदों और कई पदाधिकारियों तक ने घर-घर जाकर लोगों को पीएम मोदी के कार्यक्रम का न्योता दिया है.

सीएम जयराम ने की पीएम की तारीफ- सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम के शिमला आगमन (PM Modi in Himachal) पर खुशी जताते हुए कहा कि पीएम मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर कहते हैं क्योंकि उनका हिमाचल से विशेष नाता है. वो लंबे वक्त तक हिमाचल के प्रभारी रहे हैं. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हिमाचल को एम्स से लेकर अटल टनल जैसी कई सौगातें मिली हैं.

ये भी पढ़ें : PM MODI RALLY IN SHIMLA: सीएम जयराम ने जनता को दिया प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने का न्योता

Last Updated : May 31, 2022, 9:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.