ETV Bharat / city

राज्य के भीतर हवाई सेवा का द्वार खुला, शिमला से धर्मशाला की उड़ान 4500 रुपए में!

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 8:08 AM IST

Updated : Oct 12, 2022, 10:32 AM IST

हिमाचल प्रदेश के भीतर भी हवाई सेवाओं की संभावनाओं को लेकर कैबिनेट में एमओयू का मसौदा ज्ञापन के लिए तैयार करने की मंजूरी मिली है. प्रस्ताव के अनुसार हफ्ते में शिमला से कुल्लू के लिए चार बार और शिमला से धर्मशाला व वापसी शिमला के लिए सप्ताह में तीन बार हवाई उड़ान होगी. एमओयू साइन होने पर हिमाचल में पर्यटन सीजन पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. अंतर्राज्यीय विमान सेवा (Interstate Air Services in Himachal Pradesh) शुरू होने पर पर्यटन सीजन के दौरान दिल्ली से शिमला आने वाले सैलानी आसानी से कम समय में यहां से धर्मशाला व कुल्लू जा सकते हैं.

Shimla to Dharamshala flight
शिमला से धर्मशाला की उड़ान

शिमला: हिमाचल प्रदेश के भीतर ही हवाई सेवाओं (इंट्रास्टेट) की संभावनाओं का द्वार (Flight service in Himachal) खुल गया है. शिमला से कुल्लू व शिमला से धर्मशाला के लिए सरकारी कंपनी एलाइज एयरलाइंस के साथ हिमाचल सरकार एमओयू करेगी. कैबिनेट मीटिंग में इस एमओयू के ज्ञापन मसौदे के लिए मंजूरी दी गई. प्रस्ताव के अनुसार हफ्ते में शिमला से कुल्लू के लिए चार बार और शिमला से धर्मशाला व वापसी शिमला के लिए सप्ताह में तीन बार हवाई उड़ान होगी. ये पहली बार होगा कि अंतर्राज्यीय उड़ानें (Interstate Air Services in Himachal Pradesh) होंगी.

सरकार का प्रस्ताव है कि शिमला से धर्मशाला के लिए अधिकतम किराया 4500 रुपए रखा जाए. इस समय शिमला से दिल्ली के लिए हवाई सेवा (Shimla to Delhi flights) चल रही है. ये सेवा सफल साबित हुई है. इस रूट पर एटीआर-42 विमान सेवा संचालित की जा रही है. एलाइंस एयर एविएशन लिमिटेड कंपनी से राज्य सरकार ने शिमला से कुल्लू व शिमला से धर्मशाला के लिए भी सेवाएं चलाने के लिए कहा है. कंपनी का कहना है कि इन रूट्स पर घाटे को मीट आउट यानी पूरा करने के लिए उसे सालाना 11 करोड़ रुपए की वाइबल गैप फंडिंग का इंतजाम किया जाए.

इस मसले पर राज्य सरकार व एलाइंस एयर एविएशन लिमिटेड में बात बन सकती है. उसके बाद ही कैबिनेट में एमओयू का मसौदा ज्ञापन के लिए तैयार करने की मंजूरी मिली है. यदि ये प्रस्ताव सिरे चढ़ता है तो हिमाचल में पर्यटन सेक्टर (Tourism Sector in Himachal) के लिए लाभकारी साबित होगा. दिल्ली से शिमला आने में सड़क मार्ग का सफर आठ घंटे से अधिक का है. वहीं, हवाई यात्रा केवल एक घंटे की है. जिस तरह से शिमला से दिल्ली व दिल्ली से शिमला हवाई सेवा सफल सिद्ध हो रही है, उससे अनुमान है कि शिमला से धर्मशाला व कुल्लू के लिए भी ये सफल होगी. खासकर पर्यटन सीजन के दौरान दिल्ली से शिमला आने वाले सैलानी आसानी से कम समय में यहां से धर्मशाला व कुल्लू जा सकते हैं.

हिमाचल में मंडी जिले में भी ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट (Green field airport in Mandi district) बनना है. वहां इंपैक्ट एसेस्मेंट कमेटी का गठन हो चुका है, जो प्रोजेक्ट के प्रभावों का आकलन करेगी. इस तरह आने वाले समय में हिमाचल में हवाई सेवाओं का विस्तार होने के आसार है. फिलहाल, शिमला से कुल्लू व धर्मशाला के लिए हवाई उड़ान की संभावनाएं राज्य सरकार व संबंधित कंपनी के बीच एमओयू को मंजूरी मिलने के बाद से बढ़ी हैं.

ये भी पढ़ें: दो साल बाद हवाई उड़ान: उड़िए दिल्ली टू शिमला, किराया सिर्फ 2480 रुपए

शिमला: हिमाचल प्रदेश के भीतर ही हवाई सेवाओं (इंट्रास्टेट) की संभावनाओं का द्वार (Flight service in Himachal) खुल गया है. शिमला से कुल्लू व शिमला से धर्मशाला के लिए सरकारी कंपनी एलाइज एयरलाइंस के साथ हिमाचल सरकार एमओयू करेगी. कैबिनेट मीटिंग में इस एमओयू के ज्ञापन मसौदे के लिए मंजूरी दी गई. प्रस्ताव के अनुसार हफ्ते में शिमला से कुल्लू के लिए चार बार और शिमला से धर्मशाला व वापसी शिमला के लिए सप्ताह में तीन बार हवाई उड़ान होगी. ये पहली बार होगा कि अंतर्राज्यीय उड़ानें (Interstate Air Services in Himachal Pradesh) होंगी.

सरकार का प्रस्ताव है कि शिमला से धर्मशाला के लिए अधिकतम किराया 4500 रुपए रखा जाए. इस समय शिमला से दिल्ली के लिए हवाई सेवा (Shimla to Delhi flights) चल रही है. ये सेवा सफल साबित हुई है. इस रूट पर एटीआर-42 विमान सेवा संचालित की जा रही है. एलाइंस एयर एविएशन लिमिटेड कंपनी से राज्य सरकार ने शिमला से कुल्लू व शिमला से धर्मशाला के लिए भी सेवाएं चलाने के लिए कहा है. कंपनी का कहना है कि इन रूट्स पर घाटे को मीट आउट यानी पूरा करने के लिए उसे सालाना 11 करोड़ रुपए की वाइबल गैप फंडिंग का इंतजाम किया जाए.

इस मसले पर राज्य सरकार व एलाइंस एयर एविएशन लिमिटेड में बात बन सकती है. उसके बाद ही कैबिनेट में एमओयू का मसौदा ज्ञापन के लिए तैयार करने की मंजूरी मिली है. यदि ये प्रस्ताव सिरे चढ़ता है तो हिमाचल में पर्यटन सेक्टर (Tourism Sector in Himachal) के लिए लाभकारी साबित होगा. दिल्ली से शिमला आने में सड़क मार्ग का सफर आठ घंटे से अधिक का है. वहीं, हवाई यात्रा केवल एक घंटे की है. जिस तरह से शिमला से दिल्ली व दिल्ली से शिमला हवाई सेवा सफल सिद्ध हो रही है, उससे अनुमान है कि शिमला से धर्मशाला व कुल्लू के लिए भी ये सफल होगी. खासकर पर्यटन सीजन के दौरान दिल्ली से शिमला आने वाले सैलानी आसानी से कम समय में यहां से धर्मशाला व कुल्लू जा सकते हैं.

हिमाचल में मंडी जिले में भी ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट (Green field airport in Mandi district) बनना है. वहां इंपैक्ट एसेस्मेंट कमेटी का गठन हो चुका है, जो प्रोजेक्ट के प्रभावों का आकलन करेगी. इस तरह आने वाले समय में हिमाचल में हवाई सेवाओं का विस्तार होने के आसार है. फिलहाल, शिमला से कुल्लू व धर्मशाला के लिए हवाई उड़ान की संभावनाएं राज्य सरकार व संबंधित कंपनी के बीच एमओयू को मंजूरी मिलने के बाद से बढ़ी हैं.

ये भी पढ़ें: दो साल बाद हवाई उड़ान: उड़िए दिल्ली टू शिमला, किराया सिर्फ 2480 रुपए

Last Updated : Oct 12, 2022, 10:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.