ETV Bharat / city

अब तक का सबसे बेहतर बजट, रिपीट होगी जयराम सरकार- बिक्रम सिंह ठाकुर - CM Jairam Thakur presented the budget

ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में हिमाचल के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने सीएम जयराम द्वारा पेश किए बजट की सराहना की (himachal budget 2022) है. बिक्रम सिंह ने जयराम सरकार के पांचवे बजट को अब तक का सबसे बेहतरीन बजट करार दिया (bikram singh on himachal budget) है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान हुए आर्थिक नुकसान के बावजूद इस बजट में जनता के ऊपर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगाया गया है.

industry minister of himachal
ईटीवी भारत के साथ उद्योग मंत्री की खास बातचीत.
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 7:12 PM IST

शिमला: हिमाचल के सीएस जयराम द्वारा पेश किए गए बजट पर ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान हिमाचल के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि जयराम सरकार का पांचवा बजट अब तक का सबसे बेहतरीन बजट (bikram singh on himachal budget) है. कोरोना संक्रमण के दौरान हुए आर्थिक नुकसान के बावजूद इस बजट में जनता के ऊपर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगाया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से युवाओं को अधिक से अधिक स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा (himachal budget 2022) है.

इस बजट में युवाओं के स्वरोजगार की तरफ अधिक ध्यान दिया गया है. बिक्रम सिंह ने कहा कि परिवहन व्यवस्था को सुधारने के लिए भी बड़ी संख्या में बसों की खरीद होने वाली (himachal budget announced by cm jairam) है. बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. आशा वर्कर आंगनबाड़ी वर्कर और एसएमसी अध्यापक, आईटी टीचर सभी का सरकार ने पूरा ध्यान रखा है.

ईटीवी के साथ उद्योग मंत्री की खास बातचीत.

बता दें, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल का आखिरी बजट शुक्रवार को पेश कर (CM Jairam Thakur presented the budget) दिया. टैक्स फ्री बजट का आकार 51365 करोड़ रुपए रहा. इस बजट में समाज के सभी वर्गों को राहत दी गई. इस साल की 30,000 रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे. जयराम ठाकुर सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन 10500 रुपए तय किया. सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया. इस बजट में नाबार्ड पोषित विधायक प्राथमिकता निधि को 150 करोड़ रुपए किया गया. गृहणी सुविधा योजना में नए कनेक्शन पर सिलेंडर निशुल्क दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पेश किया 51365 करोड़ का बजट, नहीं लगाया कोई टैक्स, जानें किसको क्या मिला

शिमला: हिमाचल के सीएस जयराम द्वारा पेश किए गए बजट पर ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान हिमाचल के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि जयराम सरकार का पांचवा बजट अब तक का सबसे बेहतरीन बजट (bikram singh on himachal budget) है. कोरोना संक्रमण के दौरान हुए आर्थिक नुकसान के बावजूद इस बजट में जनता के ऊपर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगाया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से युवाओं को अधिक से अधिक स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा (himachal budget 2022) है.

इस बजट में युवाओं के स्वरोजगार की तरफ अधिक ध्यान दिया गया है. बिक्रम सिंह ने कहा कि परिवहन व्यवस्था को सुधारने के लिए भी बड़ी संख्या में बसों की खरीद होने वाली (himachal budget announced by cm jairam) है. बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. आशा वर्कर आंगनबाड़ी वर्कर और एसएमसी अध्यापक, आईटी टीचर सभी का सरकार ने पूरा ध्यान रखा है.

ईटीवी के साथ उद्योग मंत्री की खास बातचीत.

बता दें, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल का आखिरी बजट शुक्रवार को पेश कर (CM Jairam Thakur presented the budget) दिया. टैक्स फ्री बजट का आकार 51365 करोड़ रुपए रहा. इस बजट में समाज के सभी वर्गों को राहत दी गई. इस साल की 30,000 रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे. जयराम ठाकुर सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन 10500 रुपए तय किया. सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया. इस बजट में नाबार्ड पोषित विधायक प्राथमिकता निधि को 150 करोड़ रुपए किया गया. गृहणी सुविधा योजना में नए कनेक्शन पर सिलेंडर निशुल्क दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पेश किया 51365 करोड़ का बजट, नहीं लगाया कोई टैक्स, जानें किसको क्या मिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.