शिमला: सोमवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ( Union Minister Anurag Thakur) से उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह (Industries Minister Bikram Singh) ने मुलाकात की. इस दौरानन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से जिला कांगड़ा के परागपुर (Paragpur) में राज्य सरकार के इंडोर स्टेडियम (indoor stadium) निर्मित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया गया, ताकि क्षेत्र के खिलाडि़यों को अनुकूल खेल वातावरण व सुविधाएं प्रदान की जा सकें.
दिल्ली (Delhi) में केंद्रीय सूचना प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात कर बिक्रम सिंह ने उनको अवगत कराया कि संसारपुर टैरेस (Sansarpur Terrace) में हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) का डिपो खोला गया, लेकिन भूमि के अभाव के कारण इसका निर्माण कार्य अभी तक आरंभ नहीं किया गया. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से संसारपुर टैरेस में एचआरटीसी भवन (HRTC Bhawan) एवं बस डिपो के निर्माण कार्य के लिए भूमि स्थानांतरित करने का मामला संबंधित मंत्रालय से उठाने का आग्रह किया.
इसके अलावा बिक्रम सिंह ने अनुराग सिंह ठाकुर से जसवां-परागपुर विधानसभा (Jaswan-Paragpur Assembly) क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय (Central School) खोलने की भी स्वीकृति प्रदान करने का मामले को लेकर बातचीत की. बता दें कि कुछ दिनों पहले राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी (Rajya Sabha MP Indu Goswami) ने भी दिल्ली में अनुराग ठाकुर से मुलाकात कर,जहां उन्हें केंद्रीय मंत्री बनने पर बधाई दी थी.
वहीं, इंडोर स्टेडियम को लेकर भी अपनी बात रखी थी. अनुराग ठाकुर ने इसको लेकर आश्वसन दिया था कि इस दिशा में सारे पहुलओं को देखकर आगे बढ़ा जाएग. बता दें कि खेल संगठन काफी समय से इंडोर स्टेडियम की मांग कर रहे है, ताकि खिलाड़ियों को उचित वातावरण मिल सके. अनुराग ठाकुर को खेल मंत्रालय मिलने के बाद अब यह मांग जोर पकड़ने लगी है.
ये भी पढ़ें : अफगानिस्तान में फंसा हिमाचल का युवक, CM जयराम ने दिया जल्द वापस लाने का आश्वासन
ये भी पढ़ें: पहाड़ों की रानी शिमला में बढ़ रही पर्यटकों की आमद, यहां जाने से बच रहे सैलानी