ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमित BJP नेता के प्राइमरी कांटेक्ट में आने के बाद IGMC के एमएस हुए होम क्वारंटाइन - कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. जनकराज मंडी बीजेपी नेता के प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आए थे. मंडी पुलिस अधीक्षक ने इसकी रिपोर्ट डीसी शिमला को भेजी है. डॉ. जनकराज होम क्वारंटाइन में चले गए हैं. डॉ. जनकराज एमएस ने इस बारे में कहा कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है और वो एहतियातन होम क्वारंटाइन में चले गए हैं.

igmc ms dr. janak raj has been home quarantine
डॉ. जनकराज, एमएस, आईजीएमसी.
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 10:22 PM IST

शिमला: मंडी पुलिस अधीक्षक द्वारा शिमला उपायुक्त को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित बीजेपी नेता आईजीएमसी के प्रिंसिपल डॉ. रजनीश पठानिया और एमएस डॉक्टर जनकराज से मिले थे. ऐसे में डॉ. जनकराज को क्वारंटाइन में किया जाना जरूरी है.

बता दें कि आईजीएमसी के प्रिंसिपल डॉ. रजनीश पठानिया पहले ही क्वारंटाइन में जा चुके हैं. वहीं, डॉ. जनकराज एमएस ने इस बारे में कहा कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है और वो एहतियातन होम क्वारंटाइन में चले गए हैं. डॉ. जनकराज का कहना है कि वो रोजाना कई लोगों से मिलते हैं, मगर वो मास्क लगाकर रखते हैं. इसके अलावा कोरोना के लिए जरूरी सभी हिदायतों का पालन कर रहे हैं.

कोरोना पॉजिटिव तेजेंद्र सिंह उनके ऑफिस में 15 जुलाई से पहले आए थे. उसके बाद वो नवबहार में कोरोना पॉजिटिव चालक से मिले थे, शायद वहीं से उन्हें कोरोना हुआ हो. गौरतलब है कि बुधवार शाम को मुख्यमंत्री कायार्लय के एक उप सचिव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री अपने परिजनों सहित होम क्वारंटाइन हो गए हैं. साथ ही उनके कायार्लय के कर्मचारी, अधिकारी व आवास में कार्यरत सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को भी क्वांरटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं.

बीते बुधवार को सचिवालय से 27 और ओक ओवर से 36 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से मुख्यमंत्री व उनकी धर्मपत्नी सहित अन्य दो परिजनों की रिपोर्ट बुधवार रात को निगेटिव आ गई थी, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट गुरुवार को निगेटिव आई है. रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद मुख्यमंत्री, उनके परिजनों सहित सभी कर्मचारी व अधिकारी होम क्वारंटाइन में ही रहेंगे. इसके बाद पांच दिए बाद एक बार फिर से सभी का टेस्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: शिमला के लोग नहीं दे रहे प्रॉपर्टी टैक्स, नगर निगम डिफॉल्टर्स के खिलाफ करेगा कार्रवाई

शिमला: मंडी पुलिस अधीक्षक द्वारा शिमला उपायुक्त को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित बीजेपी नेता आईजीएमसी के प्रिंसिपल डॉ. रजनीश पठानिया और एमएस डॉक्टर जनकराज से मिले थे. ऐसे में डॉ. जनकराज को क्वारंटाइन में किया जाना जरूरी है.

बता दें कि आईजीएमसी के प्रिंसिपल डॉ. रजनीश पठानिया पहले ही क्वारंटाइन में जा चुके हैं. वहीं, डॉ. जनकराज एमएस ने इस बारे में कहा कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है और वो एहतियातन होम क्वारंटाइन में चले गए हैं. डॉ. जनकराज का कहना है कि वो रोजाना कई लोगों से मिलते हैं, मगर वो मास्क लगाकर रखते हैं. इसके अलावा कोरोना के लिए जरूरी सभी हिदायतों का पालन कर रहे हैं.

कोरोना पॉजिटिव तेजेंद्र सिंह उनके ऑफिस में 15 जुलाई से पहले आए थे. उसके बाद वो नवबहार में कोरोना पॉजिटिव चालक से मिले थे, शायद वहीं से उन्हें कोरोना हुआ हो. गौरतलब है कि बुधवार शाम को मुख्यमंत्री कायार्लय के एक उप सचिव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री अपने परिजनों सहित होम क्वारंटाइन हो गए हैं. साथ ही उनके कायार्लय के कर्मचारी, अधिकारी व आवास में कार्यरत सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को भी क्वांरटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं.

बीते बुधवार को सचिवालय से 27 और ओक ओवर से 36 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से मुख्यमंत्री व उनकी धर्मपत्नी सहित अन्य दो परिजनों की रिपोर्ट बुधवार रात को निगेटिव आ गई थी, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट गुरुवार को निगेटिव आई है. रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद मुख्यमंत्री, उनके परिजनों सहित सभी कर्मचारी व अधिकारी होम क्वारंटाइन में ही रहेंगे. इसके बाद पांच दिए बाद एक बार फिर से सभी का टेस्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: शिमला के लोग नहीं दे रहे प्रॉपर्टी टैक्स, नगर निगम डिफॉल्टर्स के खिलाफ करेगा कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.